विधानसभा का घेराव करने जा रहे सोनभद्र में कांग्रेसियों को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

पुलिस ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शत्रुंजय को हिरासत में लिया....कई नेताओं के मकानों के बाहर पुलिस का पहरा

सोनभद्र। विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेसियों की योजना से पहले पुलिस ने नेताओं को हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया है। 18 दिसंबर को घेराव की घोषणा के चलते, पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर रही है। रॉबर्ट्सगंज में फोर्स के साथ कोतवाल सतेंद्र राय ने लखनऊ जाने के लिए बस पकड़ने जा रहे कांगेस के मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा को हिरासत में लेकर उन्हें उनके आवास पर ले जाकर छोड़ दिया और हाउस अरेस्ट कर लिया।

विधानसभा का घेराव करने के लिए कांग्रेसियों के कूच से पहले ही पुलिस ने नेताओं को हाउस अरेस्ट करने में जुट गई है। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव की घोषणा कर रखी है। मंगलवार की सुबह से ही पुलिस ने उनके घरों पर पहरा देना शुरू कर दिया है। कांग्रेसी नेताओं को उनके घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सभी अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ और थाना प्रभारी को लखनऊ में लागू धारा 163 बीएनएस के मद्देनजर जिले में अलर्ट रहने का निर्देश दिए है। उधर शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि

कांग्रेस के विधानसभा के घेराव कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए शासन ने प्रदेश व्यापी अभियान के तहत कांग्रेसियों को उनके घरों में ही नजरबंद करने का फरमान जारी किया है। कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सदस्य राजेश दृवेदी ने बताया कि उनके कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। उन्हें घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया गया है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News