देह व्यापार के कारोबार मे लिप्त सूर्या होटल पर पुलिस ने की छापेमारी, होटल सील

🔵मौके पर धरे गये युवक-युवतियां

🔴कुशीनगर में थमने का नाम नही ले रहा देह व्यापार कारोबार 

कुशीनगर। तथागत बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली में वर्षो से बेखौफ संचालित हो रहे देह व्यापार का अनैतिक कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। बताया जाता है कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद मंगलवार को कसया पुलिस ने नायब तहसीलदार के मौजूदगी मे झंगुवा नहर के समीप स्थित होटल सूर्या पर छापेमारी की। इस दौरान रंगरलियां मनाते हुए लगभग नौ जोडे पकडे गये। पुलिसिया जांच-पड़ताल मे होटल संचालक में तमाम खामियो के साथ पाया गया कि होटल बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से संचालित हो रहा है। पुलिस होटल संचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर होटल को सील करने की कार्रवाई मे जुटी है। इधर चर्चा है कि पकडे गये युगल जोडियो को छोडने के लिए मैनेज का खेल चल रहा था।

बतादे कि कुशीनगर के तमाम अवैध रूप से संचालित होटल व गेस्ट हाउसो में चल रहे देह व्यापार के कारोबार की लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला ने नायब तहसीलदार के साथ मिलकर मंगलवार को झंगुवा नहर के समीप स्थित सूर्या होटल पर छापेमारी की। सूत्र बताते है कि इस दौरान लगभग नौ युगल जोडी रंगरलियां मनाते हुए पकडे गये जिनका आगंतुक रजिस्ट्रर में इंट्री नही था। इसके अलावा जांच मे यह तथ्य भी सामने आया कि होटल प्रबंधन द्वारा किसी भी आगंतुक की पहचान दर्ज नहीं की जाती है जो सराय एक्ट का खुलेआम उल्लंघन है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होटल रजिस्टर की जांच में आगंतुकों का कोई विवरण नही पाया गया जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक गंभीर लापरवाही है। इसके अलावा होटल सराय एक्ट मे बिना रजिस्टर्ड अवैध रूप से संचालित हो रहा था। पुलिस ने सूर्या होटल के संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर होटल सील करने की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस की इस कार्रवाई को आमजन द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि कुशीनगर के अधिकांश होटलो में अवैध रूप से देह व्यापार का अनैतिक कारोबार फलफूल रहा है इन होटलो के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जानी चाहिए। 

🔴 जोडियो को छुडाने के लिए शुरू हुआ मैनेज का खेल

सूत्र बताते है कि सूर्या होटल पर छापेमारी के दौरान लगभग नौ युगल जोडे पुलिस के हत्थे चढे जिन्हे पुलिस थाने लेकर आयी। समाचार लिखे जाने तक इन युगल जोडियो को छुड़वाने के लिए परिजनों व पुलिस के बीच दलालो के माध्यम से मैनेज का खेल चल रहा था। 

🔴 एक होटल के साथ हुई मैनेज की चर्चा जोरो पर

चर्चा जोरो पर है कि पुलिस द्वारा होटल सूर्या के साथ एक अन्य होटल पर भी छापेमारी की गयी किन्तु उस होटल का नाम सार्वजनिक नही किया गया क्योकि वहा होटल संचालक ने मामले को सार्वजनिक होने से पहले ही मैनेज कर लिया है। सूत्रो के इस दावे मे कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।

🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News