देश – स्पा सेंटर में भेष बदलकर पहुंची पुलिस, नजारा देख पैरों तले खिसकी जमीन, दो महिलाओं का रेस्क्यू #INA
महाराष्ट्र के लातूर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. यहां बारशी रोड इलाके में एक स्पा सेंटर के अंदर धड़ल्ले सेक्स रैकट चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि जब पुलिस छापेमारी करने अंदर पहुंची तो उनके नजारा देख होश उड़ गए. इस कार्रवाई में दो महिलाओं को मुक्त कराया जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर को सेक्स रैकेट के लिए मुखौटे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था.
ग्राहक बनकर मारी रेड
एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, 27 नवंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. सूचना की पुष्टि के लिए भेष बदलकर पुलिसकर्मी को वहां भेजा गया जिसके बाद स्पा पर छापा मारा गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक छापे के दौरान, पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को बचाया, जिन्हें कथित तौर पर अवैध गतिविधियों में धकेला जा रहा था. इसके साथ ही, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो इस रैकेट में संलिप्त था.
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध गतिविधि से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी ऐसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें ताकि इसे रोकने के लिए समय रहते कदम उठाए जा सके.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.