थाना तितावी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने के अभियोग में वांछित व 10 हजार के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, वादी के खाते से निकाले गये 01 लाख रुपये बरामद
*थाना तितावी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने के अभियोग में वांछित व 10 हजार के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, वादी के खाते से निकाले गये 01 लाख रुपये बरामद।*
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर शातिर ईनामी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री संतप्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष तितावी श्री मानवेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.01.2025 को एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने के अभियोग में वांछित व 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को मुकुन्दपुर झाल से तितावी शुगर मिल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से वादी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से निकाले गये 01 लाख रुपये बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस दवारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 15.11.2024 को अभियुक्त द्वारा वादी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर मु0अ0स0 293/24 धारा 303(2),318(4),317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। आज दिनांक 22.01.2025 को थाना तितावी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*
*1.* विजय उर्फ बाजा पुत्र पाला निवासी डाटा कस्बा व थाना बरनावा जनपद हिसार, हरियाणा हाल निवासी प्रशान्त कालोनी कस्बा व थाना बरनावा जनपद हिसार, हरियाणा।
*बरामदगीः-*
▪️01 लाख रुपये (मु0अ0स0 293/24 धारा 303(2),318(4),317(2) बीएनएस से सम्बन्धित)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री ओमेन्द्र सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 श्री विकास कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
*3.* का0 1033 सचिन कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
*4.* का0 909 प्रवीण भाटी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।