National-तेज प्रताप यादव के इशारे पर डांस करना पुलिसकर्मी को पड़ा मंहगा, पुलिस ने लिया ये एक्शन – #INA

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और RJD विधायक तेज प्रताप यादव के इशारे पर डांस करना पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया है। तेज प्रताप यादव ने होली पर अपने सुरक्षाकर्मी को वर्दी में नाचने के लिए कहा। इसका वीडियो वायरल होने पर पटना पुलिस ने उस सुरक्षाकर्मी को हटा दिया और लाइन हाजिर कर दिया है।पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई।
पुलिस ने लिया ये एक्शन
पटना पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए दीपक कुमार को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटा दिया है। उन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है।
Constable Deepak Kumar (bodyguard), who was seen complying with MLA Tej Pratap Yadav’s instructions to dance in a public place, has now been removed, and another constable has now been deputed in place of Deepak Kumar: Office of Senior Superintendent of Police, Patna pic.twitter.com/LLbLlgXClJ
— ANI (@ANI) March 16, 2025
वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि शनिवार को होली मनाते हुए तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। वीडियो में उन्हें होली के जश्न के दौरान एक पुलिसकर्मी को जबरदस्ती नाचने के लिए कहते देखा गया था। वीडियो में तेज प्रताप एक मंच पर बैठे माइक पकड़े नजर आ रहे हैं और नीचे मौजूद लोगों को निर्देश दे रहे थें। मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मी से नाचने के लिए कहा और मना करने पर सस्पेंड करने की धमकी दे दी। इसका वीडियो वायरल होते ही बिहार में एक राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया था।
बिहार की गरमाई राजनीति
तेज प्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। जेडीयू और बीजेपी ने आरजेडी पर जोरदार हमला बोल दिया है, जबकि आरजेडी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘जैसा बाप वैसा बेटा। पहले, पिता तत्कालीन सीएम के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है।
तेज प्रताप यादव के इशारे पर डांस करना पुलिसकर्मी को पड़ा मंहगा, पुलिस ने लिया ये एक्शन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,