रामपुर में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मानसिक तनाव का जिक्र
रामपुर: जनपद रामपुर के थाना गंज परिसर में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद उमर ने आज अपने सरकारी आवास पर सरकारी पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर निरीक्षण के दौरान मृतक मोहम्मद उमर की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसे उनके हस्तलेख में लिखा गया है। इस नोट में उन्होंने किसी पर इल्जाम लगाए बिना स्वयं आत्महत्या करने की बात कही है। उन्होंने रामपुर के पुलिस अधीक्षक (कप्तान साहब) की सराहना करते हुए अपने बड़े भाई और छोटे भाई से माफी मांगी है और अपने बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालने का आग्रह किया है। सुसाइड नोट में उन्होंने गंभीर मानसिक तनाव और याददाश्त कमजोर होने का भी जिक्र किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र से अपने परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।
इस दुखद घटना की सूचना पर समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। संपूर्ण घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।