Political -‘मेरी बात गलत हुई तो दे दूंगा इस्तीफा’, महाकुंभ पर बोलते हुए संसद में अखिलेश यादव का बड़ा दावा – #INA
Akhilesh Yadav on Budget Session : लोकसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। बजट सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे पर अपनी बात रखी। संसद में सपा प्रमुख ने कहा कि, हमारा आपसे अनुरोध है, जहां सरकार बजट के आंकड़े दे रही है। सरकार ने बहुत आंकड़े दिए हैं, आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे देंगे।
इस्तीफा देने को तैयार
अखिलेश यादव ने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि, सरकार ने शाही स्नान रद्द करने का आदेश दिया। जब हंगामा हुआ तो फिर साही स्नान का आदेश दिया। सरकार ने अपने मनमाने समय से से स्नान कराने का आदेश दिया। उन्होंने आगे कहा कि,शाही स्नान का मुहूर्त होता है, ये सनातन परंपरा रही है, यह परंपरा उस दिन टूटी है। संदन में बोलते हुए सपा प्रमुख ने महाकुंभ में जान गंवाने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखे जाने की मांग भी की।
#WATCH | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says “While the government is continuously giving budget figures, please also give the figures of those who died in Maha Kumbh. I demand an all-party meeting should be called to give clarification about the arrangements for Maha… pic.twitter.com/4UBmAqBtsZ
— ANI (@ANI) February 4, 2025
अखिलेश ने कहा कि इतना प्रचार किया गया महाकुंभ का। कहा गया कि सौ करोड़ लोगों की व्यवस्था है. अगर ये बात सही नहीं है जो मैं कह रहा हूं तो सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं। अखिलेश ने कहा कि महिलाओं के कपड़े, लोगों की चप्पलें जो वहां पड़ी थीं, उन्हें जेसीबी से उठाकर ट्रॉलियों से हटाया गया।
संसद में अखिलेश ने की ये मांग
महाकुंभ के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, मृतकों का आंकड़ा जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार मृतकों के आंकड़े नहीं दे पाई। बच्चों के आंकड़े तो नदारद है, खोया-पाया केंद्रों पर लोग् अपनों को खोज रहे हैं। महाकुंभ में लोगों ने अपनों को खोया। लोग पुण्य कमाने आए थे वो अुपनों के शव लेकर गए। उन्होंने आगे कहा कि, महाकुंभ भगदड़ के पीड़ितों को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की मांग की। अखिलेश यादव ने संसद में कहा, “भगदड़ के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
‘मेरी बात गलत हुई तो दे दूंगा इस्तीफा’, महाकुंभ पर बोलते हुए संसद में अखिलेश यादव का बड़ा दावा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,