Political -Bihar Bandh: पप्पू यादव के बिहार बंद में समर्थकों का हंगामा, कहा – 'सरकार का राम नाम सत्य करना है' – #INA

बिहार के कटिहार में बीपीएससी 70वीं PT परीक्षा रद्द करने की मांग चल रही है। इसे लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन किया। जिसका असर पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा , कटिहार समेत कई जिलों में देखने को मिला। पटना में सुबह 10 बजे के करीब अशोक राजपथ पर छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने BPSC री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन किया। अलग-अलग जगह से बंद समर्थक डाक बंगला चौराहे की ओर बढ़े। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने जबरन दुकानें बंद कराई। मेट्रो के निर्माण में लगी हाईवा में भी तोड़फोड़ की गई।
पप्पू यादव भी अपने आवास से निकले और पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से डाक बंगला चौराह पहुंचे। सांसद ने विरोध प्रदर्शन में गुलाब का फूल लेकर प्रदर्शन किया। जब उनसे पूछा गया कि विरोध प्रदर्शन में गुलाब लेकर और बांटकर वह क्या संदेश देना चाहते हैं, तो पप्पू यादव ने कहा कि “सरकार का राम-राम सत्य करना है। हम उन लोगों का अंत करना चाहते हैं जो छात्रों के खिलाफ हैं।”
बिहार के लोग सड़कों पर हैं – पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के लोग सड़कों पर हैं। छात्र सड़कों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हर कोई बिहार बंद का समर्थन कर रहा है। कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें दिख रहा है पप्पू यादव के समर्थक सड़क जाम किए हुए हैं। टायर जला रहे हैं। इसके साथ ही बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। कटिहार के शहीद चौक पर युवा शक्ति के बैनर तले पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर उतर आए। उन्होंने यातायात रोक दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं बंद के दौरान पटना में कई जगह उपद्रव भी देखने को मिला। एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया गया। पटना में कई जगह प्रदर्शनकारी दुकानों के शटर पर डंडे बरसाते हुए उन्हें जबरदस्ती बंद करवाते हुए नजर आए।
#WATCH | Patna, Bihar: Independent MP from Purnea, Pappu Yadav says “…’Sarkar ka Ram-Ram satya karna hai. Jo log chhatra-virodhi hai unka Ram-Ram satya hai’…The people of Bihar are on the streets, students are on the streets. Everyone is supporting this (Bihar Bandh)…” https://t.co/qdMDEIv0DE pic.twitter.com/rHxk7NZMAf
— ANI (@ANI) January 12, 2025
#WATCH | Bihar: Supporters of Independent MP from Purnea, Pappu Yadav hold a protest in Patna demanding cancellation and re-examination of the BPSC exam. Independent MP from Purnea, Pappu Yadav has called for a ‘Bihar Bandh’ today. pic.twitter.com/NKdYzwvc0w — ANI (@ANI) January 12, 2025
मांगें पूरी होने तक लड़ाई जारी रहेगी
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पप्पू यादव के प्रतिनिधि वकील दास और नैयर खान ने कहा कि यह बंद BPSC छात्रों के समर्थन में है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर छात्रों की मांगें नहीं मानी गईं तो आगे और भी उग्र आंदोलन होंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को उनकी बात सुननी होगी। वकील दास और नैयर खान ने कहा कि वे छात्रों के साथ हैं और उनकी मांगें पूरी होने तक लड़ाई जारी रहेगी।
Delhi BJP Second List: करावल नगर से कपिल मिश्रा उम्मीदवार, BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
Bihar Bandh: पप्पू यादव के बिहार बंद में समर्थकों का हंगामा, कहा – 'सरकार का राम नाम सत्य करना है'
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,