Political – पूर्वांचलियों को गाली देती है BJP, जनता वोट से देगी जवाब- जनसभा में बोले AAP नेता संजय सिंह- #INA
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. इस बीच AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को मोती नगर और मॉडल टाउन विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए समर्थन मांगा साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर पूर्वांचलियों से नफरत करने का आरोप लगाया.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचल समाज को सिर्फ आम आदमी पार्टी ने सम्मान दिया लेकिन बीजेपी हमेशा पूर्वांचलियों का अपमान किया है. केजरीवाल ने पूर्वांचल के 12 लोगों को टिकट दिया है, लेकिन बीजेपी ने सिर्फ 5 को ही टिकट दिया. AAP सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सड़क, सीवर, पानी, मोहल्ला क्लीनिक और पूरी दिल्ली में 18 हजार छठ घाट बनवाया. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठिया कहा, बीजेपी वाले पूर्वांचलियों से नफरत करते हैं. इस बार बीजेपी की जमानत जब्त कराकर पूर्वांचल समाज के लोग जवाब देंगे.
गाली का जवाब वोट से देंगे पूर्वांचल के लोग
सांसद ने कहा कि जब उन्होंने संसद में पूर्वांचलियों का वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठिया कहा. इस पर मैंने उनसे कहा कि हम पूर्वांचली चुनाव में तुम्हारी जमानत जब्त कराकर अपनी हैसियत बताएंगे. सिंह ने कहा कि जिन्होंने पूर्वांचलियों को गाली दी है उन्हें 5 फरवरी को अपने वोट की ताकत से जवाब देना है.
ये भी पढ़ें
संजय सिंह ने कहा कि AAP ने पूर्वांचल के लोगों को 12 सीटें दी हैं. दिल्ली के अंदर पूर्वांचल के गोपाल राय प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री हैं. मुझे अरविंद केजरीवाल ने 2 बार राज्यसभा का सांसद बनाया. केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में पूर्वांचल के लोगों के लिए विकास का काम किया. 6,800 किलोमीटर सीवर पाइप लाइन बिछाई. 4,000 किलोमीटर की पानी की पाइप लाइन बिछाई. दिल्ली में 10,000 किलोमीटर की नई सड़कें बनाने का काम किया. दिल्ली के अंदर हमने 38 नई फ्लाईओवर बनाने का काम किया. स्कूलों में 23 हजार नए क्लासरूम बनाए. अस्पतालों में 10 हजार नए बेड लगाए. 550 मोहल्ला क्लीनिक बनाकर लोगों को फ्री इलाज देने का काम किया. सिंह ने कहा कि जो पूर्वांचल के साथ रहेगा, हम उसके साथ रहेंगे.
‘केजरीवाल के काम को याद कर वोट देना’
AAP नेता ने कहा कि इसी दिल्ली के अंदर छठी मैया का घाट बनाने के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं. हमारे पूर्वांचल के भाइयों के पास घर जाने के लिए पैसे नहीं होते थे. आज अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अंदर अलग-अलग जगहों पर 18,000 छठ घाट बनवाए हैं. जिससे हम छठी मैया की धूमधाम के साथ पूजा करते हैं. इसलिए 5 फरवरी को अपना वोट देना जाना तो अरविंद केजरीवाल के काम याद करके जाना.
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं को बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा फ्री करने का काम किया. अब केजरीवाल ने गारंटी दी है कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2100-2100 रुपए दिए जाएंगे. एक घर में अगर पांच महिलाएं हैं तो उस घर में महीने में 10,500 आएंगे. जिन 60 साल के बुजुर्गों को उनके बच्चे छोड़ देते हैं, उन बुजुर्गों का जिम्मा अरविंद केजरीवाल ने लिया है. उन्होंने संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज की घोषणा की है. उनके इलाज में चाहे 1 लाख रुपए का या फिर 50 लाख रुपए का खर्चा हो. दिल्ली की सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी.
‘दिल्ली में बनेगी AAP की सरकार केजरीवाल बनेंगे CM’
सांसद ने कहा कि हमने दिल्ली के अंदर घोषणा की है कि हम दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को प्रतिमाह 18,000 रुपए की सम्मान राशि देने का काम करेंगे. दलित समाज के बच्चों के विदेश में पढ़ाई का खर्चा केजरीवाल की सरकार उठाएगी. वहीं दिल्ली में किराएदारों की शिकायत थी कि उन्हें फ्री बिजली पानी का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे में केजरीवाल ने किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी देने की गारंटी दी है. सिंह ने जनता से कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इसलिए अपना वोट बेकार मत करना और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताना.
‘भगवान राम ने अयोध्या में BJP की नाव डुबो दी’
जनता को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि झाड़ू बहुत काम की चीज है. घर की सफाई के साथ दिल्ली और देश की सफाई करने के लिए झाड़ू चाहिए और बीजेपी के दिमाग पर सवार सत्ता का भूत उतारने के लिए भी झाड़ू ही चाहिए. सिंह ने कहा कि हमसे भाजपाई नाराज हो गए. मुझसे पूछने लगे कि बीजेपी के सिर पर भूत कैसे सवार है? मैंने कहा कि हम लोग पैदा हुए, बड़े हुए तो मां-बाप ने कहा कि बेटा भगवान से डरना, इस सृष्टि की रचना भगवान ने की है. हम सभी को भगवान राम लेकर आए हैं. लेकिन भाजपाई के दिमाग पर भूत सवार हो गया है. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि वो भगवान को लेकर आए हैं. भाजपाई गाना बना रहे हैं कि वो राम को लेकर आए हैं जिससे भगवान राम भाजपा से नाराज हो गए. इसलिए भगवान राम ने अयोध्या में भाजपा की नाव डुबो दी.
‘बीजेपी ने केजरीवाल को मारने की कोशिश की’
संजय सिंह ने कहा कि जिस अरविंद केजरीवाल ने फ्री शिक्षा, बिजली, पानी, बस की यात्रा और दवा का इंतजाम किया उस अरविंद केजरीवाल को बीजेपी ने जेल में रखकर उनकी इंसुलिन रोककर उन्हें मारने की कोशिश की. जिन्होंने आपके बेटे अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश की उन्हें आपको अपने वोट की ताकत से जवाब देना है.
‘मैंने भाजपा का नाम बदलकर बड़का झूठ्ठा पार्टी कर दिया’
संजय सिंह ने कहा कि मैंने भाजपा का नाम बदलकर बड़का झूठ्ठा पार्टी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में नौजवानों से कहा था कि वोट दे दो, हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे. क्या 10 साल में 22 करोड़ नौकरी मिली? नौजवान जब नौकरी मांग रहे हैं तो उन्हें जेल में डाल दिया जा रहा है. नौजवान मोदी जी के पास गए और कहा कि नौकरी दे दो। मोदी जी ने कहा कि पकौड़ा तल लो वही नौकरी है. पीएम ने नौजवानों से कहा कि अग्निवीर बन जाओ. नौजवनों ने पूछा कि अग्निवीर क्या है तो पीएम कहने लगे कि 17 साल में जवान बनना और 21 साल में रिटायर हो जाना.
इस पर मैंने मोदी जी से कहा कि आपको खुद 75 साल में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है, आपके भतीजे जय शाह को बल्ला पकड़ना नहीं आता है और वह बीसीसीआई का चेयरमैन बनेगा और हम 4 साल में रिटायर हो जाएंगे. बाप नौकरी करेगा और बेटा रिटायर हो जाएगा. यह व्यवस्था हमें मंजूर नहीं है. अगर अग्निवीर बनाना है तो पहले भाजपा के नेताओं को सीमा पर खड़ा करो, उन्हें अग्निवीर बनाओ फिर हमारे बच्चे अग्निवीर बनेंगे.
संजय सिंह ने कहा कि पीएम ने कहा था कि हम इतना कालाधन लाएंगे कि हर आदमी के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा हो जाएगा लेकिन 15 पैसे नहीं आए. पीएम ने नोटबंदी करके माताओं बहनों के पास रखे पैसे भी बैंक में जमा करवा दिया. एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने आपके घर का पैसा खाली करा दिया और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल हैं जो महिलाओं के खाते में 2100-2100 रुपए देने की बात कर रहे हैं. इन्होंने कहा था कि 15 अगस्त 2022 तक सभी को पक्का मकान देंगे, दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में सभी को रजिस्ट्री देंगे लेकिन किसी को रजिस्ट्री नहीं मिली. ये झूठ बोलने का काम करते हैं. ये झुग्गी तोड़ने का काम करते हैं.
महंगाई को लेकर बीजेपी पर बरसे संजय सिंह
मंहगाई को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि महंगाई कम करने के नाम पर बीजेपी ने बेवकूफ बनाया. इन्होंने कहा था कि पेट्रोल 50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 40 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा लेकिन पेट्रोल और डीजल दोनों 100 रुपए के पार पहुंच गया है. 400 रुपए का गैस सिलेंडर 1200 रुपए का हो गया. दाल 250 रुपए की हो गई और सरसों का तेल 300 रुपए लीटर हो गया. लहसुन 300 रुपए किलो बिका. 200 किलो टमाटर बिका. प्याज 300 रुपए किलो बिकी तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कह दिया कि वह तो प्याज खाती ही नहीं हैं. इसलिए 5 फरवरी को झाड़ू मारकर इनका भूत उतारना है.
‘जनता जिसे चाहती है वह राजा बनता है’
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी कहते हैं कि पूर्वांचल के लोगों को मारकर भगाएंगे. बीजेपी नेता मदनलाल खुराना कहते थे कि यूपी, बिहार के लोग दरी बिछाने आए हैं, उनकी इससे ज्यादा हैसियत नहीं है. इन लोगों के मन में पूर्वांचलियों के प्रति घृणा भरी हुई है. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का असली राजा जनता होती है. जनता जिसे चाहती है वह राजा बनता है. जनता देश की मालिक होती है.
इसके आगे सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब केजरीवाल सरकारी स्कूलों का दौरा करने जाते थे वह देखते थे कि बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ रहे थे बच्चियों के लिए शौचालय का इंतजाम नहीं था. आज उन्हीं सरकारी स्कूलों में केजरीवाल ने बच्चों की पढ़ाई के लिए एयर कंडीशन क्लासरूम बनाने का काम किया है. साथ ही सरकारी स्कूलों में एथलीट और हॉकी ग्राउंड स्विमिंग पूल का निर्माण करवाया. जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप हिंदुस्तान आईं तो पीएम मोदी ने उनसे कहा कि गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के स्कूल देख लो, तो मेलानिया ने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के सरकारी स्कूल देखने हैं. पहले लोग कहते थे कि अमेरिका से सीखो लेकिन आज अमेरिका के लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से सीखो.
‘BJP जनता का पैसा लूटकर अडानी का घर भरेगी’
संजय सिंह ने कहा कि हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जिसमें 200 की तरह जांच फ्री होती हैं. सभी का अल्ट्रासाउंड मुफ्त होता है. जब हम लोग झुग्गी बस्तियों में प्रचार करने जाते थे तो लोग कहते थे कि हमें गहने गिरवी रखकर बिजली का बिल भरना पड़ा. जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि गरीब के घर में रोशनी तो होनी चाहिए लेकिन उस रोशनी की कोई कीमत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बिजली का बिल जीरो करने का काम किया. आज दिल्ली के हर गली और मोहल्ले में नारा लगता है – बिजली का बिल है जीरो और केजरीवाल है हीरो. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी गलती से जीत गई तो फ्री बिजली, पानी, इलाज और शिक्षा बंद कर देंगे. ये जनता का पैसा लूटकर अडानी का घर भरेंगे.
पूर्वांचलियों को गाली देती है BJP, जनता वोट से देगी जवाब- जनसभा में बोले AAP नेता संजय सिंह
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,