Political -Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी – #INA
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (22 जनवरी) को अपने साथी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। राज्य के नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए अरैल के त्रिवेणी संकुल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ स्नान के लिए मिनी क्रूज से संगम गए। इसके बाद हंसी मजाक के वातावरण में सभी संगम में डुबकी लगाई। क्रूज के किनारे सीएम योगी अपने साथियों के साथ संगम क्षेत्र का नजारा निहारते रहे। क्रूज के चारों ओर स्टीमर पर सुरक्षकर्मी तैनात थे। वहीं, आसपास साइबेरियाई पक्षी मंडरा रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रृजेश पाठक और अन्य मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। संगम में स्नान के दौरान, हंसी मजाक और उत्साह का माहौल था। मुख्यमंत्री के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने भी संगम में डुबकी लगाई।
बैठक में प्रयागराज के लिए दो नए सेतु को मंजूरी
महाकुंभ नगर के अरैल में त्रिवेणी संकुल में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी पर दो नए सेतु समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज में सलोरी और हेतापट्टी के बीच गंगा नदी पर नया सेतु बनाने और यमुना नदी पर बने ‘सिग्नेचर पुल’ के समानांतर एक नया सेतु बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।”
उन्होंने कहा कि प्रयागराज की अपनी आंतरिक ट्रैफिक की चुनौतियां हैं। गंगा नदी पर नया छह लेन का सेतु बन रहा है जो समय रहते पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुंभ में ढांचागत विकास का लाभ आने वाले श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।”
यूपी के कई शहरों में निवेश के मिले प्रस्ताव
सीएम योगी ने बताया कि नए निवेश के कुछ प्रस्ताव यहां आए हैं जिनके लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किए जा रहे हैं। इनमें मिर्जापुर में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश, एक मुरादाबाद और दो अन्य जिलों में निवेश का प्रस्ताव शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा, “श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रहे बलरामपुर में उन्हीं के नाम पर केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय किया गया है।”
उन्होंने बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में पीपीपी (सार्वजनिक-निजी साझेदारी) मोड पर नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। साथ ही टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर प्रदेश के 62 आईटीआई (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के लिए पांच सेंटर ऑफ इन्नोवेशन, इनवेंशन व इनक्यूबेशन ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के बारे में भी प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई।
सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के लिए बांड जारी
CM ने बताया कि बैठक में प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के नगर निगमों के बांड जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया, “अब तक हमने लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम के बांड जारी किए थे जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। प्रयागराज नगर निगम एक सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के लिए बांड जारी करने जा रहा है।”
प्रयागे तु नरो यस्तु माघस्नानं करोति च। न तस्य फलसंख्यास्ति शृणु देवर्षिसत्तम।।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान… https://t.co/SrkEhXNsU6 — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक विकास क्षेत्र हम विकसित करेंगे। इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करेंगे जो प्रयागराज से मिर्जापुर और वहां से भदोही होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा।
वाराणसी और चंदौली में भी तेजी से हो रहा विकास
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, वाराणसी और चंदौली से होते हुए यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा। ढांचागत विकास की दृष्टि से जिस तरह से हम प्रयागराज चित्रकूट विकास क्षेत्र को विकसित करने जा रहे हैं, वैसे ही वाराणसी-विंध्य विकास क्षेत्र को नीति आयोग के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जा रहा है।”
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with Deputy CMs Keshav Prasad Maurya, Brajesh Pathak and other cabinet ministers take a holy dip in Triveni Sangam during the ongoing #Mahakumbh in Prayagraj. pic.twitter.com/o4pk7QIubR — ANI (@ANI) January 22, 2025
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये विकास क्षेत्र ना केवल पर्यटन की दृष्टि से, बल्कि आर्थिक उन्नयन और रोजगार सृजन की दृष्टि से बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे।” उन्होंने कहा कि चित्रकूट से प्रयागराज को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई।
ये भी पढ़ें- Manipur News: क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? JDU ने मणिपुर में BJP सरकार से वापस लिया समर्थन
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,