Political – सिसोदिया से मिलने के लिए जनता को जाना पड़ेगा तिहाड़… कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी का AAP पर हमला- #INA
मनीष सिसोदिया और फरहाद सूरी
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सूरी ने मनीष सिसोदिया पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि सिसोदिया जिस सीट से 3 बार चुनाव जीते वो क्यों छोड़ी? इसका मतलब है कि उन्होंने वहां कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं कभी भी जेल जा सकते हैं. जनता को उनसे मिलने के लिए तिहाड़ जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
फरहाद सूरी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को स्थानीय लोगों का चुनाव लड़ना पसंद हैं. सिसोदिया स्थानीय नहीं हैं, वह बड़े बंगलों में रहते हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इनसे आम जनता का कनेक्ट ही नहीं है.
#WATCH | Delhi | On contesting against AAP leader Manish Sisodia in Delhi Elections 2025, Congress candidate from Jangpura Assembly, Farhad Suri says, “… Manish Sisodia won three times from Patparganj. Why is he abandoning his constituency? This means he did not do any work pic.twitter.com/06uZqFjMIc
— ANI (@ANI) December 25, 2024
तिहाड़ में जाकर होगा संपर्क- सूरी
कांग्रेस प्रत्याशी सूरी ने कहा कि सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं. यही कारण है कि उन्हें जेल जाना पड़ा था.अब अगर ये चुनाव जीत भी जाते हैं तो आम जनता उनसे संपर्क कैसे करेगी. उन्होंने कहा कि उनसे मिलने के लिए तिहाड़ जेल जाना होगा. क्योकि ये जमानत पर हैं और कभी भी जेल जा सकते हैं.
पूरे वादे केवल पेपर पर- फरहाद
फरहाद सूरी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इनके पूरे वादे केवल पेपर पर रहते हैं, आज तक कोई वादा पूरा नहीं किया है. अभी जो इन्होंने 2 ऐलान किए हैं. इसमें भी धोखा ही है.
उन्होंने कहा कि पहले 1000 का वादा किया अब 2100 कह रहे हैं. अगर जनता के लिए काम करना होता तो सरकार इनकी ही है, कुछ भी कर सकते थे. पूरी सरकार के दौरान एक भी काम नहीं किया. पूरी दिल्ली की जनता इनसे परेशान है.
कौन हैं फरहाद सूरी?
कांग्रेस ने जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को प्रत्याशी बनाया है. फरहाद सूरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं और उन्हें सियासत अपनी मां से विरासत में मिली है. फरहाद सूरी जंगपुरा विधानसभा सीट के निजामुद्दीन वार्ड से लगातार पार्षद का चुनाव जीत रहे हैं. इतना ही नहीं उनकी मां ताजदार बाबर दिल्ली कांग्रेस की दिग्गज नेता रही हैं और मिंटो रोड सीट से दो बार विधायक भी रह चुकी हैं.
सिसोदिया से मिलने के लिए जनता को जाना पड़ेगा तिहाड़… कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी का AAP पर हमला
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,