प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जबाव दे रहे हैं। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि सदन में कुछ प्रशंसा हुई और कुछ नकारात्मक बातें भी हुईं। प्रधानमंत्री पिछले दो दिनों से जारी चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का मौका दिया है। इसलिए मैं आदरपूर्वक जनता का आभार व्यक्त करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल और AAP का नाम लिए बैगर कहा कि कुछ लोगों का फोकस शॉवर और जकूजी पर है, लेकिन हमारा ध्यान हर घर नल से जल पर है। उन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले ‘शीशमहल’ की ओर इशारा करते हुए ऐसा कहा।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों का जिक्र उबाऊ लगेगा।”
मेरे लिए ये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार इस जगह पर राष्ट्रपति जी के संबोधन का आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता-जनार्दन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं और सदन में इस चर्चा में जिन-जिन लोगों ने हिस्सा लिया व चर्चा को समृद्ध किया उन सबका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं।
राष्ट्रपति जी का उद्बोधन भविष्य के 25 साल और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने वाला है। एक तरह से आदरणीय राष्ट्रपति जी का ये उद्बोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और जन-सामान्य को प्रेरित करने वाला है।
हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है। गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में ये है ही नहीं।
हम 2025 में हैं। एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आजादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा, लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें, तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है।
अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं, जिन्होंने कठिन जीवन जीया है, वे ही समझते हैं कि घर पाने की कीमत क्या है। पहले शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं को बहुत परेशानी होती थी, जिनके पास ये सुविधाएं हैं, वो उन लोगों की परेशानी नहीं समझ सकते…हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय दिए हैं।
हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं…15 पैसे किसे मिलते थे ये हर कोई समझ सकता है…हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है ‘बचत भी विकास भी’, ‘जनता का पैसा जनता के लिए।’
फूस की और प्लास्टिक की कच्ची छत के नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है। कुछ ऐसे पल भी होते हैं, जब सपने रौंद दिए जाते हैं और ये हर कोई नहीं समझ सकता है। अब तक गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर मिले हैं। जिसने उस जिंदगी को जिया है, उसे समझ होती है कि पक्की छत वाला घर क्या होता है।
जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं।
हमने जनधन, आधार, मोबाइल की JAM Trinity बनाई और डायरेक्ट ट्रांसफर करना शुरू किया। हमारे कार्यकाल में हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता-जनार्दन के खाते में जमा किया।
पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले… 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपए बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं। हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपए की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का इस्तेमाल हमने ‘शीशमहल’ बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है।
WHO की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक, नल से शुद्ध जल मिलने के कारण, उन परिवारों में जो अन्य बीमारियों पर खर्चे होते थे, औसत 40 हजार रुपया परिवार का बचा है। ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिसने सामान्य मानवी के खर्च में बचत की है।
हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं। ये दल, चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं। ये दल, युवाओं के भविष्य पर ‘आप-दा’ बनकर गिरे हुए हैं।
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “क्या किसी को पता है कि, देश में एक ही समय में एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या?”
पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोलते हैं। इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करने वाले न संविधान की भावना को समझ सकते हैं न देश की एकता को समझ सकते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ‘X’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी थी। पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम में करीब पांच बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गत 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण के लिए उनके प्रति लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए देश के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर जोर दिया था और कहा कि वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर और इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा और आर्टिफिशियल (AI) से जुड़ी आधुनिक युग की क्रांति में भाग लेकर चीन को पछाड़ा जा सकता है।
PM Modi Loksabha Speech: 'ये अर्बन नक्सल की भाषा बोलने वाले…', राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use. Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,
IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा DC vs RCB मैच
12 minutes ago
National-Bank Holiday: मई 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – #INA
19 minutes ago
International- पोप फ्रांसिस के लिए शोकसूत्रों ने विदाई की बोली लगाई -INA NEWS
39 minutes ago
Nation- ‘तेरी पत्नी मेरे पास है, हम दोनों ने…’, पति को आया पड़ोसी का फोन, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने- #NA
40 minutes ago
Entertainment: GROUND ZERO BOX OFFICE: ‘फौजी’ का काम तमाम! JAAT-अक्षय कुमार से भी पीछे इमरान हाशमी, दूसरे दिन कमाए बस इतने पैसे – #iNA
42 minutes ago
UP News: दिल्ली में 42 डिग्री और राजस्थान में 46 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा पारा, UP-बिहार में होगी बारिश…पहाड़ी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज – INA