Political -'शीशमहल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है': अरविंद केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी – #INA
Delhi Assembly Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (22 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए ‘आपदा’ करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जब इससे मुक्ति मिलेगी तभी दिल्ली को ‘विकसित भारत’ की ‘विकसित राजधानी’ बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली वाले AAP वालों की ‘आप-दा’ और उनके झूठ एवं फरेब से अब ऊब चुके हैं। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘शीशमहल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है।’
‘नमो एप’ के जरिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने यह दावा भी किया कि ‘आप-दा’ वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इतने डरे हुए हैं कि उन्हें हर दिन एक नई घोषणा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, “दिल्ली वाले आप वालों की आप-दा और उनके झूठ एवं फरेब से अब ऊब चुके हैं। पहले कांग्रेस ने और फिर आप वालों की आप-दा ने दिल्ली के लोगों से बहुत विश्वासघात किया है।”
उन्होंने कहा, “ये आप-दा वाले अब हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं। इसका मतलब है कि उनको रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं। ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ रही है। लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों वे अपने चुनावी सभाओं में दावा करते फिरते हैं कि फिर आएंगे, लेकिन अब जनता उन्हें बोलती है कि वे फिर खाएंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘आप-दा’ वालों की पोल खोलने और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि पांच फरवरी को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, भले ही ठंड कितनी भी क्यों न हो।
उन्होंने कहा, “हमें याद रखना है कि सबसे बड़ा लक्ष्य भाजपा सरकार बनाने का है। दिल्ली को आप-दा ने जिन मुसीबतों और संकटों में डाला हुआ है, हमें दिल्ली को उनसे मुक्त कराना है। जब ऐसा होगा, तभी दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 25 साल में जिनका जन्म हुआ है या आज जो 35 साल के होंगे, उनको राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ बर्बादी ही बर्बादी देखने को मिली है। PM मोदी ने कहा कि उन्होंने आशा छोड़ दी है तथा वे निराशा के गर्त में डूब चुके हैं।
उन्होंने कहा, “एक बार दिल्ली में नया विश्वास पैदा करने के लिए इसे 25 साल की सारी बुराइयों से बाहर निकाल कर एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ाना है। मैं जानता हूं दिल्ली का हर कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है, ऊर्जा से भरा हुआ है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आजकल AAP-दा के समर्थक और कार्यकर्ता भी मायूस हो गए हैं। वो मानकर बैठे हैं कि ये (AAP वाले) तो कट्टर बेईमान निकले। ये लोग भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाते गए, लेकिन इन्हें शर्म नहीं है। इन घोटालों को लेकर दिल्ली में गुस्सा भी बहुत भारी है।”
ये भी पढ़ें- Metro Projects 2025: इन 6 शहरों को इस साल मिलेगी मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी ने की परियोजनाओं की समीक्षा
PM ने कहा, “इस बार दिल्ली के शत-प्रतिशत युवाओं का वोट भाजपा-NDA को ही मिलने वाला है। दिल्ली का युवा चाहता है कि यहां रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ें, दिल्ली स्टार्टअप हब बने, यहां उसकी युवा aspirations के हिसाब से काम करने वाली सरकार हो। इसलिए दिल्ली के युवा की पहली पसंद BJP है।”
'शीशमहल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है': अरविंद केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,