Political -Tej Pratap Yadav : 'ठुमका नहीं लगाओगे तो…', होली पर तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर बिहार में मचा सियासी घमासान – #INA

Tej Pratap Yadav Viral . : बिहार में एक नया राजनीतिक विवाद तब भड़क उठा जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में उन्हें होली के जश्न के दौरान एक पुलिसकर्मी को जबरदस्ती नाचने के लिए कहते देखा गया। वीडियो में तेज प्रताप एक मंच पर बैठे माइक पकड़े नजर आ रहे हैं और नीचे मौजूद लोगों को निर्देश दे रहे हैं। एक मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मी से नाचने के लिए कहा और मना करने पर सस्पेंड करने की धमकी दे दी। यह घटना पटना में उनके आवास पर आयोजित होली कार्यक्रम की बताई जा रही है।
JDU का हमला
वीडियो सामने आने के बाद इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेज प्रताप की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “जंगल राज का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन देखिए लालू यादव के बड़े बेटे का व्यवहार। वह एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। लालू परिवार को समझना चाहिए कि बिहार बदल चुका है, अब ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है।”बीजेपी ने भी तेज प्रताप पर निशाना साधते हुए इसे आरजेडी की गुंडागर्दी और सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताया।
VIDEO | A policeman was seen dancing on the instruction of RJD leader Tej Pratap Yadav during Holi celebration at his residence in Patna. #tejpratapyadav #Holi #Patna pic.twitter.com/oCIP0kL03r
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जैसे पिता, वैसे बेटा। पहले लालू यादव ने कानून व्यवस्था को अपने कब्जे में लेकर बिहार को जंगल राज बना दिया था। अब, सत्ता से बाहर रहने के बावजूद, उनका बेटा पुलिसकर्मियों को अपनी मर्जी से नचाने और धमकाने में लगा है।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर आरजेडी दोबारा सत्ता में आई, तो बिहार फिर से अराजकता में डूब जाएगा। “यह तो सिर्फ ट्रेलर है। अगर आरजेडी वापस आई, तो कानून व्यवस्था को कठपुतली बना देगी। इसलिए इन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।”
बिहार में बढ़ी सियासी हलचल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। जेडीयू और बीजेपी ने आरजेडी पर जोरदार हमला बोल दिया है, जबकि आरजेडी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह मामला बिहार के आगामी चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकता है और विपक्ष इसे आरजेडी को घेरने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
Tej Pratap Yadav : 'ठुमका नहीं लगाओगे तो…', होली पर तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर बिहार में मचा सियासी घमासान
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,