Political -दिल्ली के दो सरकारी विभागों ने केजरीवाल की योजनाओं के खिलाफ अखबारों में दिया पब्लिक नोटिस! CM आतिशी बोलीं- कार्रवाई की जाएगी – #INA
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों के कल्याण पर आम आदमी पार्टी (AAP) की योजनाओं के बारे में सार्वजनिक नोटिस आज अखबारों में प्रकाशित करवाए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, “आज अखबारों में जारी किए गए नोटिस गलत हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कुछ अधिकारियों पर दबाव डालकर आज यह नोटिस प्रकाशित करवाया है।”
उन्होंने कहा, “इन अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई की जाएगी।” ‘महिला सम्मान योजना’ को दिल्ली कैबिनेट की ओर से नोटिफाई किए जाने की जानकारी पब्लिक डोमेन में है।
#WATCH | After Delhi WCD issues a public notice stating Mahila Samman Yojana and scheme for free health treatment for senior citizens not notified, Delhi CM Atishi says, “The notices issued in newspapers today are wrong. BJP by putting pressure on a few officers got this notice… pic.twitter.com/2ASLDzte3q
— ANI (@ANI) December 25, 2024
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “अरविंद (केजरीवाल) जी ने कहा है कि हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा बंद करने के लिए (भाजपा द्वारा) मुझ पर फर्जी मामला थोपने का प्रयास किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “भले ही वे मुझे गिरफ्तार कर लें, मुझे कानूनी व्यवस्था और संविधान पर भरोसा है कि मुझ पर झूठे मामले दर्ज करने के बावजूद मुझे जमानत मिल जाएगी।”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पब्लिक नोटिस जारी कर सत्तारूढ़ AAP की महिलाओं को 2,100 रुपए और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की वादा की गई योजनाओं से खुद को दूर कर लिया, जिससे विधानसभा चुनाव से पहले एक नया विवाद शुरू हो गया।
दोनों विभागों ने लोगों को “अभी शुरू नहीं हुईं” योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन के बहाने किसी को भी पर्सनल डिटेल देने के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी निजी व्यक्ति या राजनीतिक दल ऐसे फिजिकल फॉर्म या जानकारी इकट्ठा करना “धोखाधड़ी और बिना किसी अधिकार के” है।
AAP ने शुरू किया योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन
AAP नेताओं ने बड़ी ही धूमधाम से ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए लोगों के रजिस्ट्रेशन करने की कवायद शुरू की थी, जिसके कुछ दिनों बाद ये घटनाक्रम आया, जिसने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को नाराज कर दिया।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को दावा किया था कि उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव से बात की और उन्हें बताया गया कि कोई ‘संजीवनी योजना’ अस्तित्व में नहीं है।
अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने दोनों योजनाओं की घोषणा की थी और AAP ने अभियान मोड में योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था।
अरविंद केजरीवाल का दावा, फर्जी मामले में आतिशी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
दिल्ली के दो सरकारी विभागों ने केजरीवाल की योजनाओं के खिलाफ अखबारों में दिया पब्लिक नोटिस! CM आतिशी बोलीं- कार्रवाई की जाएगी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,