डीडीयू नगर ग्रीन ऑटो रिक्शा एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, प्रकाश तिवारी बने अध्यक्ष।
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ग्रीन ऑटो रिक्शा एसोसिएशन का चुनाव को पार्लस ऑफिस के पास शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में प्रकाश तिवारी ने 116 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वहीं, विकास यादव 95 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
चुनाव का संचालन अध्यक्ष रविंद्र नाथ जायसवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में चुनाव अधिकारी महेंद्र गिरी और कन्हैया पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थकों ने विजयी उम्मीदवार प्रकाश तिवारी को फूल-मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया और पूरे उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाया।
विजयी अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने कहा: यह जीत सभी सदस्यों के सहयोग और विश्वास का परिणाम है। एसोसिएशन के हित में बेहतर काम करना मेरी प्राथमिकता होगी। हम सभी सदस्यों के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।
एसोसिएशन के इस चुनाव को लेकर सदस्यों और स्थानीय ऑटो चालकों में खासा उत्साह देखा गया। चुनाव प्रक्रिया के सफल आयोजन पर सभी ने प्रशंसा व्यक्त की।