यूपी- मेरठ के अस्पताल में लिफ्ट गिरी, गर्दन फंसने से गर्भवती की मौत; 3 अन्य भी घायल – INA

मेरठ के शास्त्री नगर में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ. हापुड़ चुंगी स्थित कैपिटल हॉस्पिटल की लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई. लिफ्ट में उस समय महिला मरीज सहित तीन अन्य लोग भी थे. महिला की डिलीवरी हुई थी. महिला को ग्राउंड फ्लोर पर ले जाया जा रहा था, तभी अचानक ये हादसा हो गया और लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई. हादसे में महिला की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई. वहीं बाकी के तीन लोग भी घायल हो गए. हादसे के बाद तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और जमकर तोड़-फोड़ की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब छह बजे यह हादसा हुआ. गर्भवती महिला को लिफ्ट के जरिए नीचे लाया जा रहा था. उसके साथ अन्य मरीज और तीमारदार थे, तभी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने के पहले ही लिफ्ट का पट्टा टूट गया. कुछ सेकंड में लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी. लिफ्ट के नीचे गिरते ही गर्भवती महिला की गर्दन उसमें बुरी तरह फंस गई. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया, जबकि तीनों अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

कैपिटल हॉस्पिटल में की गई तोड़फोड़

कैपिटल हॉस्पिटल मेरठ का नामी हॉस्पिटल है. हादसे की जानकारी मिलते ही महिला मरीज के परिजन मौके पर पहुंच गए और चीख-पुकार मचाने लगे. यही नहीं हादसे के बाद गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल के शीशे और बेड तोड़ दिए. पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
सिविल लाइन के सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में लिफ्ट की खराबी की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन ने सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक महिला के परिजन इस हादसे से बेहद आहत हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है. यह हादसा अस्पतालों में सुरक्षा मानकों और उपकरणों की समय-समय पर जांच की कमी की ओर इशारा करता है. मरीजों और उनके परिजनों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए गए मरीज

वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच के लिए टीम बनाई गई है. सभी पहलू पर जांच की जाएगी. आरोपियों के ऊपर कार्रवाई होगी. वहीं, दूसरी तरफ सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि लिफ्ट संभवतः ओवर लोड होने की वजह टूट कर गिर गई है. अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News