यूपी- सहारनपुर में निकाह की थी तैयारी, केरल से पहुंच गई प्रेमिका और फिर घर वालों ने कर दिया… – INA
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गागलहेड़ी कस्बे में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया, जब शादी में एक दूल्हे की प्रेमिका आ पहुंची. उसने दूल्हे को अपना प्रेमी बताया. प्रेमिका ने कहा कि वह दूल्हा बना लड़का उसके साथ 7 साल से रिलेशनशिप में है और लड़के ने पहले उसी से शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब वह चोरी-छिपे शादी कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक दिलबहार के बेटे इरफान निवासी शेरपुर थाना फतेहपुर की बारात कस्बा गागलहेड़ी में आई थी. शादी की पूरी रस्में चल रही थीं. सभी बरातियों और घरातियों ने खाना भी खा लिया था. अब बस निकाह होने ही वाला था, तभी लड़के की प्रेमिका शादी में आ पहुंची और निकाह रुकवा दिया. प्रेमिका ने बताया कि वह सात साल से दिलबहार के साथ रिश्ते में है जैसे ही उसे दिलबहार की शादी की खबर मिली. वह यहां आ गई.
लड़की वालों ने थाने पहुंचाया
शादी में खूब हंगामा हुआ. फिर क्या था दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे की प्रेमिका की बात सुनकर रिश्ता तोड़ दिया. उन्होंने दूल्हे और उसके पिता दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद थाने पर भी हंगामा हो गया. पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर दोनों पक्षों में बातचीत कराई. दोनों पक्षों को बुलाया गया और शादी में हुए खर्च और लेनदेन को लेकर बात कराई गई.
केरल से आई प्रेमिका
बातचीत पूरी होने से पहले ही दूल्हे का पिता सुलह करने के नाम पर गाड़ी में बैठकर भागने लगा, तभी लड़की वालों ने हल्ला बोलकर लड़के के पिता को उठाया और फिर से थाने ले आए. इस तरह केरल से आई प्रेमिका ने अपने प्रेमी का निकाह रुकवा दिया. इसके बाद इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों पक्षों के बीच वार्ता करा रही है. शादी में हुए खर्चे को लेकर दोनों पक्षों में अभी तक सुलह नहीं हो पाई थी.
Source link