76वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने पहनी बांधनी पगड़ी:साल 2015 से लेकर अब तक PM मोदी की अलग-अलग पगड़ी वाली 11 तस्वीरें- INA NEWS

76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में रहे। प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ से पहले वॉर मेमोरियल गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट पहन रखा था। इसके अलावा पीले-नारंगी रंग की राजस्थानी जोधपुरी बांधनी पगड़ी पहनी हुई थी। प्रधानमंत्री हर बार गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग तरह की पगड़ियों में नजर आते हैं। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये लगातार 11वां साल है, जब मोदी पगड़ी में नजर आएं। पिछले 10 गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के आउटफिट तस्वीरों में… पहली तस्वीर (26 जनवरी 2024): बांधनी पगड़ी दूसरी तस्वीर (26 जनवरी 2023): लहरिया पगड़ी तीसरी तस्वीर (26 जनवरी 2022): उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी चौथी तस्वीर (26 जनवरी 2021) : हलारी पगड़ी पांचवी तस्वीर (26 जनवरी 2020): भगवा रंग की पगड़ी छठवीं तस्वीर (26 जनवरी 2019): भगवा रंग की पगड़ी सातवीं तस्वीर (26 जनवरी 2018) : बांधनी डिजाइन की पगड़ी आठवीं तस्वीर (26 जनवरी 2017): गुलाबी पगड़ी नौवीं तस्वीर (26 जनवरी 2016): पीले रंग की तस्वीर दसवीं तस्वीर (26 जनवरी 2015): बांधनी पगड़ी 76वें गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया, 21 तोपों ने सलामी दी; हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह 10:30 बजे कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया। 21 तोपों की सलामी दी गई। फिर परेड शुरू हुई। द्रौपदी मुर्मू इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ बग्घी में बैठकर कर्तव्य पथ पहुंची। उनसे पहले पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर आए। पीएम ने वहां मौजूद गेस्ट से मुलाकात की। पूरी खबर पढ़ें… पहली बार मां-बेटे को एक साथ राष्ट्रपति सम्मान; लेफ्टिनेंट जनरल साधना नायर को अति विशिष्ट सेवा मेडल, बेटे तरुण को वायुसेना मेडल​ भारत के इतिहास में पहली बार एक साथ मां-बेटे को एक साथ राष्ट्रपति सम्मान मिलेगा। लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस. नायर को उनकी सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से सम्मानित किया जाएगा, जबकि उनके बेटे स्क्वाड्रन लीडर तरुण नायर को भारतीय वायुसेना में बहादुरी और साहस के लिए वायुसेना मेडल दिया जाएगा। साधना के पति केपी नायर भी वायुसेना में रह चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Table of Contents

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News