Prince Narula की बेटी को पैदा होते ही हुई ये गंभीर बीमारी, युविका की डिलीवरी पर हुआ शॉकिंग खुलासा #INA
Prince Narula Daughter: टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल में पेरेंट बने हैं. उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है. मां बनने के बाद युविका ने पहली बार अपने फैंस से बात की है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में मां बनने का अनुभव साझा किया है. प्रिंस नरुला भी पिता बनने के बाद काफी बदले-बदले नजर आ रहे हैं. हाल ही में प्रिंस और युविका अपनी बेटी के साथ गुरुद्वारे दर्शन करने गए थे. यहां युविका ने बच्चे को जन्म देने के बाद पहला व्लॉॉग बनाया. उन्होंने व्लॉग में डिलीवरी और अपनी बच्ची की गंभीर बीमारी का खुलासा करके सबके होश उड़ा दिए. एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी को पैदा होने के बाद ही एक गंभीर बीमारी हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी लेने में वक्त लगा.
बच्ची को लगी ये बीमारी
युविका चौधरी यूट्यूब पर अपने व्लॉग बनाती हैं. उन्होंने डिलीवरी के बाद पहला वीडियो शेयर किया. इसमें युविका ने बताया, “हम आखिकार अपने बच्चे के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि, हमें डिस्चार्ज की प्रोसेस में काफी समय लग गया था जिसकी वजह से मैं बच्चे से दूर थी. एक्ट्रेस ने बताया, बेबी को पैदा होते ही पीलिया हो गया था तो उसके काफी सारे टेस्ट हुए थे. फिर हम डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रहे थे. मैं हार मान चुकी थी और बस घर जाने का इंतजार कर रही थी. इसलिए हमें ज्यादा समय लगा.”
युविकी की ऐसे हुई डिलीवरी
युविका ने व्लॉग में अपनी डिलीवरी प्रोसेस का खुलासा किया और कहा कि उनकी सी-सेक्शन डिलीवरी हुई है. इसलिए उन्हें खुद की देखभाल करनी पड़ती है. यह बच्चे के लिए जरूरी है. हर महिला को बच्चे के जन्म के बाद इस दौर से गुज़रना पड़ता है. युविका ने कहा उनका शरीर काफी कमजोर हो गया है.
सोशल मीडिया पर युविका और प्रिंस ने अपने बेबी गर्ल के आने की खुशखबरी दी थी. हालांकि, उन्होंने बच्ची का चेहरा रिवील नहीं किया है. कपल ने शादी के कई साल बाद पेरेंट बनने का फैसला किया था. दोनों अब मॉम-डैडी बनकर काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- CID Trailer: अभिजीत ने दया को क्यों मारी गोली? ACP प्रद्युमन की निकली चीख
ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti के हाथों में लगी पिया के नाम की मेहंदी, उत्तराखंड के जंगल में जमकर नाची एक्ट्रेस
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.