अररिया कोर्ट से हथकड़ी खोलकर भागने वाला कैदी गिरफ्तारः अररिया पुलिस ने 4 दिन बाद दोबारा पकड़ा, 103KG गांजा के साथ पहले हुआ था अरेस्ट
मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया में सोमवार की शाम अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर से एक कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने फुलकाहा थाना क्षेत्र से दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा चंदा गांव का रहने वाला है। फुलकाहा थाना पुलिस ने उसे और गौरव कुमार को चारमाईल भंगही चौक के पास से एक स्विफ्ट कार में 103 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा था।
सोमवार को पेशी के लिए जब मनीष को एक सब इंस्पेक्टर और पुलिस जवान की सुरक्षा में कोर्ट लाया गया, तब वह गाड़ी से उतरते समय हथकड़ी खोलकर भाग निकला। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और जीरोमाईल समेत कई जगहों पर छापेमारी की। चौकीदार डोमी पासवान के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
अररिया एसपी कार्यालय से शनिवार को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, चार दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है।