लालू के खानदान को जनता नहीं करेगी स्वीकारः अश्विनी चौबे ने कहा- ये लोग भ्रष्टाचार की जननी, सारे समीकरण होंगें ध्वस्त

मिंटू राय संवाददाता अररिया

बिहार अररिया में बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये कितना भी दौड़ लें, अब लालू के खानदान को जनता स्वीकार करने वाली नहीं हैं। लालू परिवार का अध्याय बिहार में अब जुड़ने वाला नहीं है। ये लोग भ्रष्टाचार की जननी हैं।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की कड़ी में कल अररिया पहुंच रहे हैं। टाउन हॉल में वे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इससे पहले पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने वन – नेशन-वन इलेक्शन पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि देश हित में इस बिल को सदन में बहस के बाद पारित किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सारे समीकरण ध्वस्त होंगें, यह सीमांचल का क्षेत्र है।

सीमांचल बचेगा, तो बचेगा देश

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि मैंने कल भी कहा है कि सीमांचल बचेगा तो देश बचेगा। हमें सीमांचल पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सीमांचल पूरे देश का लाइफ लाइन है। मुझे लगता है कि आज जिस तरह सीमांचल में बंगलादेश घुसपैठ, जिस तरह से यहां आए दिन हिंसात्मक गतिविधियां होती रहती है। उसको तूल देने में विपक्ष के लोग लगे रहते हैं। मुझे लगता है कि इस से इन लोगों को बचना चाहिए।

देश अगर रहेगा तो हम सब लोग रहेंगे, देश अगर टूट जाएगा तो हम लोग कहां रहेंगे। इसलिए आज इस बात को कहने कि आवश्यकता है, विपक्ष की केन्द्र में और बिहार में दोनों ही जगह पर इनकी भूमिका नकारात्मक रही हैं। बल्कि जितनी भद्दी-भद्दी गाली और गंदी बातें हो सकती हैं, विपक्ष सत्ता के बारे में और सत्ता के अधिकारी, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के बारे में यह लोग करते हैं।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News