Punjab: हावड़ा मेल के एक कोच में धमाका, चार लोग घायल, पंजाब से पश्चिम बंगाल जाते समय हुआ हादसा #INA

Punjab News: पंजाब से पश्चिम बंगाल जा रही हावड़ा एक्सप्रेस में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 13006 शनिवार देर रात अमृतसर से हावड़ा जा रही थी, तभी ट्रेन के एक डिब्बे में रखे पटाखों में आग लग गई.

हादसा फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन में धमाका होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग इधर से उधर भागने लगे. रेलवे पुलिस और विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ट्रेन को करीब आधा घंटा सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोका गया. हादसे में चार लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की तरह सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 दिन में दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

धमाके के बाद कोच में भर गया धुआं

इस हादसे में घायल सभी लोगों को फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये धमाका ट्रेन के सबसे पीछे लगे जनरल कोच में हुआ. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन धमाका होते ही बोगी में धुआं ही धुआं हो गया, जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगानी शुरू कर दी. बता दें कि ट्रेन लुधियाना से चलकर सरहिंद जंक्शन पर रुकी थी और उसके बाद अंबाला के लिए रवाना हुई थी, अभी ट्रेन की स्पीड काफी कम थी कि तभी उसमें धमाका हो गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: ‘झारखंड में UCC जरूर लागू होगा, चुनाव से पहले गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान

ट्रेन में हुए कई धमाके

बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन ब्राह्मणमाजरा रेलवे पुल के पास पहुंची, कोच में एक के बाद एक कई धमाके हुए. जिससे कोच में धुआं हो गया. उसके बाद कोच में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान ट्रेन की स्पीड़ कम थी जिसके चलते यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. गनीमत ये रही कि गाड़ी की रफ्तार कम थी वरना कई लोगों की जान भी जा सकती थी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 24 साल बाद टीम इंडिया शर्मसार, घर पर पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

बाल्टी में रखे पटाखों में लगी थी आग

घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. कोच का मुआयना करने के बाद पता चला कि एक यात्री अपने गांव सामान के साथ पटाखे लेकर जा रहा था. उसने बाल्टी में पटाखे रखे हुए थे. कोच में बिजली के शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगी. उसके बाद उसमें धमाका हो गया. इस घटना में एक दंपती समेत चार यात्री घायल हुए हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News