प्रशिक्षण को जीवन में उतरना ही वास्तविक शिक्षा है -डॉ० शौकत
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर। नगर क्षेत्र के सम्मान विशेष विद्यालय में तीन दिवसीय भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से अनुमोदित सतत पुनर्वास शिक्षा (सीआरई) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि डॉ विश्वनाथ सिंह पीजी कॉलेज के बीएड विभागाध्य डॉक्टर शौकत सिद्दीकी एवं विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर बीआरपी (समावेशी शिक्षा)ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डॉ शौकत ने कहा कि सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम को वास्तविक जीवन में उतरना ही शिक्षा है।वही बीआरपी लाल बहादुर ने कहा कि समावेशी शिक्षा का उद्देश्य समावेशी समुदाय आधारित शिक्षा व्यस्था हर स्तर पर उपलब्ध कराना लक्ष्य है। ताकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को हर स्तर पर समावेशन उपलब्ध कराया जा सके।पुनर्वास आधारित कार्यक्रम में कोर्स कॉर्डिनेटर पुष्पा कुशवाहा ने राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तीन दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम है।
जिसमें 50 प्रोफेशनल भाग ले रहे है।वही रिसोर्स पर्सनल के रूप संध्या पाल ने राष्ट्रीय न्यास परिषद 1999 के उद्देश्य पर अपना वक्तव्य दिया।कार्यक्रम के समन्वयक फूल चंद भारतीय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंद किया।इस दौरान पुष्पा कुशवाहा,फूल चंद भारतीय संध्या पाल ,जवाहर लाल ,नूर हसन अंसारी , रोशन कुमार,रीमा सिंह , नेहा, यास्मीन, प्रजापति सुशीला,
सपना कुमारी , धनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।