कॉलेज गर्ल्स के लिए Quirky Bags Under 2000, जो आपके हर लुक को बनाएंगे स्टाइलिश
.webp)
Quirky Bags Under 2000: क्या आपको भी ऐसा लगता है कि केवल कपड़े पहन लेने से स्टाइलिश लुक मिलता है? आप बिल्कुल गलत हैं. लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए स्टाइलिश कपड़े और मैचिंग फुटवियर के साथ-साथ फैशनेबल हैंडबैग कैरी करना भी जरूरी है. यह आपकी पर्सनैलिटी को नया टच देता है. ऑफिस जाती हों या फिर कॉलेज गोइंग गर्ल हों. हर किसी के लिए एक फैशनेबल डिजाइन का ब्रांडेड हैंडबैग जरूरी है. ये सिंपल आउटफिट में भी एक मैजिकल टच ऐड ऑन कर देते हैं. तो आइए इस Fashion गाइड में मिंत्रा पर उपलब्ध कुछ ट्रेंडी और यूनिक हैंडबैग्स के बारे में जानते हैं.
Ladies Luxury Handbags को मेंटेन करने का सही तरीका, साफ-सफाई के साथ शेप का भी रखें ध्यान
Quirky Bags Under 2000: फैशन लवर्स की हैं पहली पसंद
इस लिस्ट में हमने कैजुअल डे आउट्स, फॉर्मल मीटिंग्स, कॉलेज, ट्रैवल और डेली यूज से लेकर शॉपिंग, कैफे हॉपिंग पर जाने के लिए स्टाइलिश हैंडबैग्स का कलेक्शन शामिल किया है. सभी हैंडबैग्स अच्छे ब्रांड के हैं. इनका डिजाइन काफी फंकी और स्टाइलिश है. ईजी कैरी करने के लिए इन Funky Handbags For Women में स्ट्रॉ स्ट्रिंग हैं. इन हैंडबैग्स को आप क्रॉस शोल्डर और वन साइडेड दोनों तरीके से कैरी कर सकती हैं. वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ इन्हें एथनिक वियर के साथ भी पेयर किया जा सकता है.
1. Haute Sauce by Campus Sutra Leather बैग
क्लासी और एलिगेंट लुक चाहिए? तो ग्रीन कलर का यह स्ट्रकचर्ड सैचेल बैग लें. लेदर फिनिशिंग और फ्रंट पर लगा बो डिटेल इसे फेमिनिन टच देता है. यूनिक पीस बनाने के लिए इसमें पैंथर डिजाइन हैंडल दिया गया है, जो यूजर्स का ध्यान सबसे ज्यादा खींचता है. ऑफिस मीटिंग या फिर डिनर डेट पर आप यह हैंडबैग कैरी कर सकती हैं. किसी पार्टी में भी जाने के लिए यह बैग एक स्टाइलिश ऑप्शन है.
2. Bagsy Malone Women Graphic Printed शोल्डर बैग
जिन लोगों की कूल और क्रिएटिव पर्सनालिटी है, उन्हें ये ग्राफिक प्रिंटेड ब्लैक शोल्डर बैग जरूर पसंद आएगा. इसपर मल्टी कलर में आकर्षक प्रिंट डिजाइन बने हुए हैं. इसके साथ एक छोटा पाउच मिल रहा है, जो इसे एक्स्ट्रा यूटिलिटी देता है. बैग की कैपेसिटी अच्छी है. इस Stylish Bag For Ladies में आप डेली यूज के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स रख सकती हैं. कॉलेज, ट्रैवल या फिर रोजाना इस्तेमाल करने के लिए यह अच्छा हैंडबैग ऑप्शन है.
3. Mini Wesst Typography Printed टोट बैग
कैनवस टोट बैग्स कम्फर्ट और स्टाइल का सही कॉम्बिनेशन होते हैं। इस बैग में दिया गया टाइपोग्राफी प्रिंट मॉडर्न और यूथफुल लुक देता है। जब कैजुअल डे पर ज्यादा सामान कैरी करना हो, यह बैग एक बेस्ट चॉइस है। इसमें 3 मेन कंपार्टमेंट, 1 जिप क्लोजर और 1 इनर पॉकेट है. कंपनी इस बैग पर 6 महीने की वारण्टी दे रही है. इसे आप शॉपिंग, कॉलेज या फिर कैजुअल डे आउट्स पर लेकर जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Esbeda Handbags For Women प्रीमियम फैशन ब्रांड के ये 5 हैंडबैग महिलाओं के स्टाइल और स्टेटमेंट को करेंगे अपग्रेड
4. Haute Sauce by Campus Sutra स्लिंग बैग
कॉम्पैक्ट डिजाइन में Quirky Bags Under 2000 ढूंढ रही हैं? जो आपके बीच लुक से इंस्पायर्ड हो और जो आपके आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करे, तो टैसल डिटेल वाले इस स्टाइलिश बैग को देखिए. ये स्लिंग बैग्स हमेशा ट्रेंड में रहती हैं और इन्हें कैरी करना बेहद आसान रहता है. लड़कियां इसे डे आउट या वीकेंड आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. मूवी डेट या फिर कैफे हॉपिंग में ये बेहद शानदार लुक देते हैं.
5. Artklim Modern Girl Portrait Printed कल्च
इनदिनों बोल्ड और आर्टिस्टिक लुक वाले कल्च काफी चल रहे हैं. पार्टी या फेस्टिव लुक्स में ये एक स्टेटमेंट पीस के तौर पर काम आते हैं. आप भी इस फैशन स्टेटमेंट को पसंद करती हैं, तो मॉडर्न गर्ल प्रिंट यह बैग ले सकती हैं. ये आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी को एक यूनिक टच देगा. ईजी कैरी करने के लिए इसमें शोल्डर स्ट्रैप है. वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आप इस क्लच बैग को कैरी कर सकती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
कॉलेज गर्ल्स के लिए Quirky Bags Under 2000, जो आपके हर लुक को बनाएंगे स्टाइलिश
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,