देश – झारखंड में एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष की कमान संभालेंगे रबींद्रनाथ महतो, बहुमत का है इंतजार #INA

Jharkhand News: झारखंड में विधानसभा चुनाव पूर्ण होते ही अब विधानसभाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसबार भी यहां पूर्व विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को ही लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.  उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ. मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव लाए, जिसका झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने समर्थन किया. 

उनका यह प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से पारित हो गया. इसी के साथ प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की. प्रोटेम स्पीकर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी उन्हें आसन तक लेकर आए.

विपक्ष ने भी सराहा

रबींद्रनाथ महतो के विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष ने भी उनके पिछले कार्यकाल की सराहना की. साथ ही सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. सभी ने कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में सरल स्वभाव, धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सदन का संचालन किया था. वे इस कार्यकाल में भी अपने संसदीय कार्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर एक नजीर पेश करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष से कमलेश ने की मुलाकात

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो से मुलाकात कर उन्हें दोबारा निर्वाचित होने के लिए बधाई दी. कमलेश ने अपने संदेश में कहा कि निर्विरोध निर्वाचित होना बड़ी बात है. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो का पिछला कार्यकाल भी बहुत शानदार रहा था. एक बार फिर उनके निर्विरोध निर्वाचन से यह प्रमाणित हो गया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी के प्रति एक समान भाव रखा था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News