राहुल बोले-केजरीवाल छोटी कार से आए, लेकिन शीशमहल में रहे:मोदी के नाम से कांपते हैं, जब-जब गरीब को जरूरत पड़ी, ये कहीं नहीं दिखे- INA NEWS
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को दिल्ली के पटपड़गंज में रैली में कहा- अरविंद केजरीवाल जब आए थे, उनके पास छोटी सी गाड़ी थी। आपने केजरीवाल के घर की तस्वीर भी देख ली, वे ‘शीशमहल’ में रहते हैं। उन्होंने कहा कि बाकी पार्टी वाले मोदी से डरें या न डरें, पता नहीं। लेकिन केजरीवाल जरूर कांप जाते हैं। जब दिल्ली में हिंसा हुई तो केजरीवाल कहीं नहीं दिखे। उन्होंने कहा था साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ BJP-RSS के लोग हैं, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाते है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और हमारी विचारधारा है। हम लोग नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। हमें नफरत, डर और हिंसा वाला हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए। राहुल की स्पीच की बड़ी बातें… सीलमपुर रैली में कहा था- मोदी-केजरीवाल एक जैसे दिल्ली चुनाव में यह राहुल गांधी की दूसरी रैली है। इससे पहले उन्होंने 13 जनवरी को सीलमपुर विधानसभा इलाके में रैली की थी। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोलते हैं। देश में 150 अरबपति लोग हैं, जो भारत को कंट्रोल करते हैं। देश का पूरा फायदा इन अरबपतियों को मिलता है। अडाणी-अंबानी, मोदी की मार्केटिंग करते हैं। कांग्रेस अरबपतियों का देश नहीं चाहती है। पूरी खबर पढ़ें… राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… राहुल बोले- भाजपा-संघ के साथ इंडियन स्टेट से लड़ रहे कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने 15 जनवरी को कहा था कि भाजपा और RSS ने देश की सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस न सिर्फ भाजपा और RSS, बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से भी लड़ाई लड़ रही है। राहुल ने यह बयान दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर कही थी। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |