Railtel Recruitment 2024: रेलटेल में इंजीनियर्स अप्रेंटिस के लिए नौकरी, जानें योग्यता #INA

Railtel Recruitment 2024: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती प्रक्रिया कुल 40 अप्रेंटिस पदों के लिए होगी. योग्य और इच्छुक और उम्मीदवार NATS (National Apprenticeship Training Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अपना आवेदन 30 नवंबर 2024 तक जमा कर सकते हैं. लास्ट डेट से पहले उम्मीदवारों को आवेदन करने की सलाह दी जाती है. 

पदों की संख्या और विभाग

रेलटेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रेजुएट इंजीनियर्स और डिप्लोमा इंजीनियर्स को अलग-अलग विभागों में अप्रेंटिस के रूप में नियुक्त किया जाएगा. यह भर्ती इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभागों में की जाएगी. कुल मिलाकर 40 पदों पर भर्ती होगी.

शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा

ग्रेजुएट इंजीनियर्स: उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय नियमित फुलटाइम ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. इसमें विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम/ब्रांच (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सिविल, इलेक्ट्रिकल आदि) में कुल 60% अंक होने चाहिए.

डिप्लोमा इंजीनियर्स: उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय नियमित फुलटाइम डिप्लोमा होना चाहिए. इसमें भी संबंधित ब्रांच में 60% अंक होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 6 नवंबर 2024 तक 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

आवेदन करने योग्य नहीं उम्मीदवार

जिन उम्मीदवारों ने अपनी डिग्री या डिप्लोमा को डिस्टेंस लर्निंग या पार्ट टाइम मोड से प्राप्त किया है, वे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन नहीं कर सकते. 

चयन प्रक्रिया

रेलटेल कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पद पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के बाद, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू राउंड में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच भी की जाएगी, और जो उम्मीदवार शारीरिक रूप से फिट पाए जाएंगे, वही इस प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित होंगे.

अप्रेंटिस के लिए स्टाइपेंड

इस भर्ती के तहत ग्रेजुएट इंजीनियरों को हर महीने 14,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. वहीं, डिप्लोमा इंजीनियरों को हर महीने 12,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. यह स्टाइपेंड उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान मिलेगा.

ये भी पढ़ें-UP Bharti Pariksha: छात्रों की मांग पूरी, एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, CM की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन

ये भी पढ़ें-ये है दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा, UPSC भी लगने लगेगी आसान, 1 प्रतिशत लोग भी नहीं कर पाते पास


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News