महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट,,,,ड्रोन कैमरे से डीडीयू जंक्शन की निगरानी
डीडीयू नगर। प्रयागराज में महाकुंभ हुई। महाकुंभ में देश और दुनिया भर से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में रेलवे प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। डीडीयू जंक्शन पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। ड्रोन कैमरे से डीडीयू जंक्शन की निगरानी की गई। सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर रेलवे पटरी तक की सुरक्षा की जा रही है।
जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि कुंभ मेला के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर पटरी तक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से भी स्टेशन की निगरानी की जा रही है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मुस्तैद है।
दरअसल, महाकुंभ में देश के विभिन्न हिस्सों से अधिकांश यात्रियों का परिवहन ट्रेनों के जरिये प्रयागराज होगा। ऐसे में रेलवे प्रशासन तैयारी में जुटा है। यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि भीड़ के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।