इस एक्ट्रेस के लिए राज कपूर ने सिगरेट से खुद को जलाया, रातभर रोते रहते थे हो गई थी ऐसी हालत #INA

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे हैं, जिन्हें प्यार में धोखा मिला है. कुछ का प्यार पूरा हुआ, तो कुछ का सिर्फ एक सपना ही बनकर रह गया. उन्हीं में से एक थे हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज कपूर जिनकी आज यानी 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है. इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली तीन दिनों तक राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रही है. वहीं लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले राज कपूर का जब दिल टूटा था, तो वो पूरी तरह बिखर गए थे. हिंदी सिनेमा के बादशाह राज कपूर अपने पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में थे. उनका नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन दोनों की प्रेम कहानी ज्यादा नहीं चल पाई. 

इस एक्ट्रेस के प्यार में थे पागल

प्यार हुआ.. इकरार हुआ… गाना तो हर किसी ने ही सुना होगा. जिसमें राज कपूर और नरगिस साथ में नजर आए थे. दोनों एक्टिंग करते-करते एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब आ गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत ज्यादा मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई. लोगों ने दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया. 

एक्ट्रेस ने की सुनील दत्त से शादी

साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली, जिसके बाद राज कपूर बुरी तरह टूट गए थे. इसके बाद राज कपूर पूरी तरह टूट गए. मधु जैन की किताब The Kapoors: The First Family of Indian Cinema में इस बात का जिक्र किया गया है. राज कपूर के मुताबिक उन्हें नरगिस ने धोखा दिया था. 

बाथरूम में जाकर जलाया खुद को

इस बात से वो इतने ज्यादा परेशान हो गए थे कि वो बाथरूम में जाकर रोते थे और सिगरेट से खुद को जलाया भी था. इस किताब के मुताबिक, नरगिस से ब्रेकअप के बाद राज कपूर ने एक पत्रकार को कहा था कि, दुनिया वाले उन्हें कहते हैं कि नरगिस को उन्होंने निराश किया है. पर सच्चाई यह है कि उसने मुझे धोखा दिया है. नरगिस की शादी की खबर सुनते ही राज कपूर अपने दोस्तों के सामने ही रो पड़े थे. दर्द बर्दाश्त करने के लिए खुद को सिगरेट से जलाना शुरू कर दिया था.

रोज पीते थे शराब

उन्हें इतना ज्यादा सदमा लग गया था कि वो रोज शराब पीने लगे थे. जिसकी वजह से उनकी पत्नी कृष्णा कपूर और घरवाले भी काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. उनकी पत्नी ने रुबेन से कहा था कि- ”शराब के नशे में धुत होकर आते हैं और बाथटब में बेहोश होकर गिर जाते हैं. रात भर फूट-फूटकर रोते हैं और हर रात यही सब होता है.”

एक्ट्रेस थी पहला प्यार

वो पूरी रातभर फूट-फूटकर रोते थे. आपको क्या लगता है कि वो मेरे लिए रोते थे? नहीं.. बिल्कुल नहीं. मैं जानती थी कि वो नरगिस के लिए रो रहे हैं.’ किताब के मुताबिक, राज कपूर की सच्ची मोहब्बत नरगिस ही थीं और वो उनसे शादी के लिए पत्नी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे. उन्होंने नरगिस के खिलाफ सार्वजनिक मंच पर कभी एक शब्द भी नहीं कहा था. पर नरगिस के भाइयों पर आरोप लगाया था. उनका मानना था कि भाइयों ने ही दोनों के बीच दरार पैदा करवाई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News