राजापाकर– स्वर्गीय लगन देव राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 का फाइनल मुकाबला।

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /राजापाकर । मीणा बसकीत राय डिग्री कॉलेज के खेले परिसर में खेला गया. फाइनल मैच गुड्डू 11 राजापाकर एवं प्रवीण 11 नरहरपुर के बीच खेला गया. जिसमें गुड्डू 11 ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. जवाब में खेलने उतरी प्रवीण 11 नरहरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के मैच में 336 रन का विशाल स्कोर बनाकर चुनौती पेश किया. जवाब में खेलने उतरी गुड्डू 11 राजापाकर की टीम ने सभी विकेट सभी ओवर खोते हुए मात्र 208 रन बनाया. इस प्रकार नरहरपुर परवीन 11 टीम को विजय घोषित किया गया. मैच समाप्ति उपरांत मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज का पुरस्कार अच्छे बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए प्रवीण 11 नरहरपुर के खिलाड़ी प्रिंस कुमार को मेडल पहना कर दिया गया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हाजीपुर जिला परिषद सदस्य मुकेश पासवान के द्वारा विजेता टीम को साईकिल व कप एवं 5हजार पुरस्कार राशि एवं उपविजेता टीम को 3हजार पुरस्कार राशि एवं कप प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित  राकेश यादव, राजद युवा जिला महासचिव आमोद यादव, खेल के आयोजन कर्ता राहुल कुमार, रजनीश कुमार, राजकरण कुमार, गोलू कुमार आदि शामिल है. वही फाइनल मैच देखने के लिए खेल मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भी देखी गई.

Table of Contents

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News