Rajasthan: सरकारी डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के बाद बोला- He is Dead, बाद में जिंदा मिला युवक; पढ़िए सिर घुमा देने वाली पूरी घटना #INA

राजस्थान से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो आपको हिला कर रख देगी. आपका सर भी घूम सकता है. दरअसल, राजस्थान में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. उसका पोस्टमॉर्टम भी किया गया. चार घंटे तक शव को ड्रीप फ्रीज में भी रखा गया. हालांकि, जब शव को अंतिम संस्कार के लिए दिया गया तो हड़कंप मच गया. क्योंकि उसकी सांसें चल रही थी. मामले में प्रशासन ने तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है. 

घटना राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu)की है. दिल दहला देने वाली इस घटना को आइये सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं. 

पीड़िता का नाम- रोहिताश (Rohitash) है. वह दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह झुंझुनू के बग्गड़ में स्थित मां सेवा संस्थान में रह रहा था. गुरुवार सुबह वह बेहोश हो गया था, जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में ही बीडीके अस्पताल (BDK Hospital) लाया गया. यह एक सरकारी अस्पताल है. उसे इमरजेंसी विभाग में भेजा गया. डॉक्टरों ने उसे यहां मृत घोषित कर दिया. शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘75 साल मजहब का चूरन हमने बेचा, अब सारे मुस्लिम देश भारत की तरफ’, पाकिस्तानी एक्सपर्ट का विदेश मंत्री पर फूटा गुस्सा

दो घंटे बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और अंतिम संस्कार के लिए उसे सेवा संस्थान को दे दिया गया. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त रोहिताश जिंदा हो गया. आनन-फानन में तुरंत उसे अस्पताल लाया गया. उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. 

प्रशासन ने रातों-रात की कार्रवाई

सिर घूमा देने वाली घटना के बारे में जैसे ही सरकार को जानकारी मिली उन्होंने तुरंत तहसीलदार और बग्गड़ थानाधिकारी को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. यहां पता चला कि डॉक्टरों ने तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को ही घुमा दिया गया. जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने इसे गंभीर लापरवाही करार दिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तो पूरी रिपोर्ट भेजी और देर रात ही सरकार ने दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें संस्पेंड कर दिया है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  सिर्फ BPL ही नहीं, मिडिल क्लास फैमिली भी खरीद सकती है खुद का घर, सरकार ने लॉन्च की खास स्कीम

जानें कौन हैं दोषी डॉक्टर

  1. बीडीके अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप पचार
  2. डॉ. योगेश जाखड़
  3. डॉ. नवनीत मील 

बीडीके अस्पताल के पीएमओ सहित तीनों डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी ने रच दिया बड़ा इतिहास, अटल-नेहरू और इंदिरा भी पिछड़े, दूर-दूर तक दौड़ में नहीं कोई प्रधानमंत्री


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News