राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के दोबर कोठी विद्यालय के बरिय शिक्षक राजकुमार राय बने परिवर्तनकारी।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
![राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के दोबर कोठी विद्यालय के बरिय शिक्षक राजकुमार राय बने परिवर्तनकारी। राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के दोबर कोठी विद्यालय के बरिय शिक्षक राजकुमार राय बने परिवर्तनकारी।](/wp-content/uploads/2025/02/76a1ccd1-56c5-4707-bc23-019d258c3485.webp)
वैशाली /राजापाकर । प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष . संघ के वैशाली जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान ने राजकुमार राय प्रखंड शिक्षक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोबरकोठि को परिवर्तन प्रारामभिक शिक्षक संघ राजापाकर प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. उनके प्रखंड अध्यक्ष बनने पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. कहा है कि वे युवा कर्मठ ,मिलनसार, ईमानदार, कार्य के प्रति दृढ़ अनुशासित व्यक्ति हैं .उनके प्रखंड अध्यक्ष बनने से प्रखंड के शिक्षकों में जोश भरने का काम करेंगे. अपने साथियों के विभिन्न समस्याओं को संघ के माध्यम से उठाने का कार्य करेंगे. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. बधाई देने वालों में शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रखंड प्रखंड साधन सेवी प्रमोद सहनी,पूर्व संकुल समन्वयक राजेश कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक रामानंद पासवान, शिक्षक खुर्शीद आलम,इफ्तिखार आलम, मनीष मणि, प्रतिभा कुमारी खुशबू कुमारी, राजेश कुमार राय ऋषि कुमार, इफ्तिखार अहमद उर्फ पप्पू ,ऋषि कुमार ,रंवेश कुमार केसरी, सुनील कुमार सुधाकर ,पिंकी कुमारी संतोष कुमार, राजकुमार राम आदि शामिल है. वही नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय ने सभी शिक्षकों के प्रति एवं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी के प्रति विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त किया.