Parliament Winter Session: हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित #INA

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र जारी है. आज सत्र का 15वां दिन है. पिछले 14 दिन संसद में विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. हालांकि आज संसद के दोनों सदनों में गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद है. दरअसल, केंद्र और विपक्ष शुक्रवार को लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा करेंगे. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है.

अदाणी मामले को लेकर जमकर हुआ हंगामा

बता दें कि इससे पहले के 12-13 सत्रों में कांग्रेस की ओर से अदाणी मामले पर गहन चर्चा कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहीं बीजेपी की ओर से जॉर्ज सोरोस के साथ सोनिया गांधी के कथित संबंधों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. हालांकि शुक्रवार और शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चर्चा होगी. वहीं राज्यसभा में सोमवार और मंगलवार को संविधान पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: Free Ration Yojna: करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, चना और चावल, सरकार ने नई सूची की जारी, गम का माहौल

जानें लोकसभा में क्यों हो रही संविधान पर बहस?

बता दें कि संविधान को अपनाए जाने के 75वें वर्ष की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को संविधान पर चर्चा होगी. संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को भारत के संविधान को अंगीकार किया था, उसके बाद 26 जनवरी, 1950 को इसे लागू किया गया था. इसीलिए इस दिन यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 2015 में पीएम मोदी ने 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का अब फ्री में होगा इलाज; नितिन गडकरी ने बताया क्यों विदेश में उन्हें मुंह छिपाना पड़ता है

संविधान सभा भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली संस्था है, जिसने 9 दिसंबर, 1946 को अपना पहला सत्र आयोजित किया था. जिसमें 207 सदस्यों ने भाग लिया. शुरुआत में इस सभा में 389 सदस्य थे, लेकिन भारत की स्वतंत्रता और विभाजन के बाद सदस्यों की संख्या घटकर 299 रह गई. संविधान का मसौदा तैयार करने में सभा को तीन साल से अधिक का वक्त लगा. जिसमें सिर्फ मसौदे की विषय-वस्तु पर विचार करने में 114 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया.

ये भी पढ़ें: RBI और दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News