चंदौली में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर निकली रैली: कम्प्यूटर आधुनिक समय की मांग – राकेश रौशन
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
चहनियां। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर मंगलवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जीवन ज्योति कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में संगोष्ठी और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथि आकाशवाणी वाराणसी के कम्पीयर/ एनाउंसर राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान बच्चे ‘कंप्यूटर शिक्षा आई है, नई रोशनी लाई है’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली संस्थान से निकलकर मारूफपुर बाज़ार भ्रमण करते हुए पुनः संस्थान में आकर एक संगोष्ठी के रूप में तब्दील हो गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आधुनिक समय की मांग है। आज पूरी दुनिया कम्प्यूटर में सिमट कर रह गई है। ज्ञान, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, कृषि, दवाई आदि जीवन के हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की उपयोगिता बढ़ी है। कम समय में अधिक और त्रुटि रहित कार्य करने से आज पूरी दुनिया ने कम्प्यूटर के महत्व को स्वीकारा है। सच तो यह है कि आज कम्प्यूटर, मोबाईल, इंटरनेट के बिना विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकी।
संस्थान के निदेशक रामकुंवर सर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कम खर्च में बेहतरीन कम्प्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है, जिससे गांव के गरीब किसान का बेटा भी कंप्यूटर साक्षर हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक रामकुंवर सर ने और संचालन शिक्षक राकेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रेमचंद पप्पू, बृजेश यादव, आशुतोष ओझा, विनीता यादव, आकांक्षा मौर्या, अलका यादव, रोशनी मौर्या, सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित थे।