साइबर क्राइम पर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की हुई गोष्ठी, उद्यमी हुए जागरूक, जानिए क्या बोले ADG पीयूष मोर्डिया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से बढ़ते साइबर अपराध और बचाव पर आधारित गोष्ठी का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित एसोसिएशन के सभागार में किया हुआ। इसका शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और एसोसिएशन अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से किया।

गोष्ठी में बोलते एडीजी पीयूष मोर्डिया

इस दौरान एडीजी ने कहा कि साइबर अपराध हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। कुछ वर्षों में देश में डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। उसके साथ ही प्रतिदिन साइबर क्राइम से जुडी घटनाएं भी बढ़ी है। कहा कि आजकल ऑनलाइन अपराधों की बाढ़ आ गई। इस पर ध्यान देने और समाधान ढूंढने की आवश्यकता है। ठग ऑनलाइन द्वारा एक झटके में बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं। सुझाया की आप किसी अनजान कॉल आने पर ओटीपी ना दे और ना ही कोई गोपनीय बातें साझा करें। कोई घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और पुलिस को सूचना दे। कहा कि पुलिस हर समय उद्यमियों के साथ है। अगर किसी भी तरह की किसी अन्य विभागों से भी परेशानी होती है, तो भी पुलिस उद्यमियों का साथ देगी।

वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन सहित उद्यमियों को जागरूक होने की जरूरत है। पुलिस उद्यमियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। जबकि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि बढ़ते साइबर अपराध से उद्यमियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। जिसका सीधा प्रभाव व्यापार पर पङता है। यदि पुलिस के बताए उपाय को आत्मसात करते हुए सतर्कता बरती जाए तो साइबर अपराध में काफी कमी आ जाएगी। साथ ही लोग ठगी से बच जाएंगे। इस मौके पर अशोक सुल्तानिया, चंद्रेश्वर जायसवाल, सतीश गुप्ता, पंकज बिजलानी, हरिवंश सिंह, जय प्रकाश पांडेय, अजय राय, विजय केशरी, सौरभ शाह, राकेश जायसवाल, सिद्धार्थ बाजला, करुण पांडेय, केशव यादव, शरद, सुरेश खंडेलवाल,
राजेश अग्रवाल, एसएन परासर, आयुष अग्रवाल, भरत जोतवानी, अरविंद सिंह, अरविंद सिंह, हिमांशु कुमार, शोहेब अंसारी, शिव पूजन, राकेश अग्रवाल, रितेश वाधवानी, राहुल शर्मा, सत्यवीर, विजय कपूर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News