राष्ट्रपति भवन एट होम रिसेप्शन-मेहमानों को साउथ इंडियन फूड परोसा:इसमें अप्पे, रागी इडली और आंध्र मिनी समोसा शामिल; ड्रोन दीदियां भी पहुंचीं- INA NEWS

राष्ट्रपति भवन में 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने ‘एट होम’ रिसेप्शन होस्ट किया। एट होम रिसेप्शन के लिए विशेष रूप से ड्रोन दीदी, वुमन अचीवर्स, प्राकृतिक खेती में लगे किसान और दिव्यांग अचीवर्स को निमंत्रण भेजा गया था। राष्ट्रपति भवन पहुंचे मेहमानों का स्वागत पांच दक्षिणी राज्यों – तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के लोगों ने किया। ये सभी अपने ट्रेडीशनल रीजनल ड्रेस पहने हुए थे। सभी ने अपने-अपने राज्यों की मातृभाषा में अभिवादन किया। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में हुई हाई टी के दौरान अप्पे, रागी इडली, मिनी समोसा, रागी लड्डू, वड़ा, रवा केसरी और मैसूर पाक जैसी डिशेस शामिल की गई थीं। गणतंत्र की मजबूती दिखाती 2 तस्वीरें… एट होम रिसेप्शन का मेन्यू म्यूजिकल इवेंट में बजा कर्नाटक संगीत आयोजन में म्यूजिकल इवेंट भी रखा गया, जिसमें प्रसिद्ध कर्नाटक संगीतकारों ने हिस्सा लिया। इनमें वीणा प्लेयर ऐश्वर्या मणिकर्णिके, वायलिनिस्ट सुमंत मंजूनाथ, मृदंगम प्लेयर बीसी मंजूनाथ, बांसुरी प्लेयर राजकमल एन के साथ नादस्वरम और थविल स्पेशियलिस्ट आर तेजा ने परफॉर्म किया। इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया- कुछ कुछ होता है गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें इंडोनेशियन डेलिगेट्स हिंदी गाना गाते दिख रहे हैं। इसमें इंडोनेशिया के सीनियर मिनिस्टर्स भी शामिल थे। 25 जनवरी को इंडोनेशियाई डेलिगेशन के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया था। वीडियो में अधिकारी कुछ कुछ होता है फिल्म का टाइटल सॉन्ग गाते नजर आए। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति प्रबोवो 23-26 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए थे। वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। कई मंत्री, इंडोनेशियाई सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के अलावा डेलिगेशन भी उनके साथ आया था। ——————————— ये खबर भी पढ़ें… इंडोनेशियाई राष्ट्रपति बोले- मेरा DNA भारत का, हमारी भाषा का बड़ा हिस्सा संस्कृत से आया गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले 25 जनवरी को मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में भोज का आयोजन किया। इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और DNA टेस्ट कराया था। इससे मुझे पता चला कि मेरा DNA भारतीय है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो नाचने लगता हूं। पढ़ें पूरी खबर…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |