राज कपूर की 100वीं जयंती पर रो पड़ीं रेखा, आंसू पोंछे फिर एक्टर की तस्वीर को किया Kiss #INA
Actress Rekha Got Emotional: राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी (Raj Kapoor 100th Birth Anniversary) पर कपूर खानदान ने उनके सम्मान के लिए दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया है. जिसकी शुरुआत हो चुकी हैं. . इस दौरान रणबीर कपूर, करीना, आलिया से लेकर हर कोई रेट्रो और रॉयल अंदाज में नजर आया. वहीं, एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी इस कार्यक्रम में पहुंची और रेड कारपेट पर इमोशनल हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राज कपूर की तस्वीरों को देख भावुक हुईं रेखा
राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर परिवार के साथ सारा बॉलीवुड भी नजर आया. इस दौरान भावुक हुई एक्ट्रेस रेखा चर्चा मे आ गई. एक्ट्रेस जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंची तो वो इमोशनल हो गई और अपने आंसूओं को रोक नहीं पाई. फिर उन्होंने अपने आंसू पोंछे और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज किया. एक्ट्रेस इसके बाग बड़े प्यार से एक्टर राज कपूर के पोस्ट को निहार रही थीं. उनके चेहरे के हाव-भाव से साफ झलका रहा था कि वो एक्टर को याद कर रही हैं.
गोल्डन साड़ी में लगीं खूबसूरत
रेखा हमेशा की तरह सिल्क साड़ी में नजर आईं. इस बार एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, बालों में गजरा और सोने के गहने पहने थे. जब एक्ट्रेस कार्यक्रम में पहुंची तो लिया भट्ट उन्हें लेने आईं और दोनों ने साथ में तस्वीरें क्लिक कराई. वहीं रेखा और राज कपूर की बात करें तो दोनों ने एक साथ फिल्म (Rekha-Raj Kapoor Films) में काम किया है जिसमें साल 1975 में आई फिल्म धर्म-कर्म शामिल है.
ये भी पढ़ें- रणबीर के लुक को देख लोगों को आई राज कपूर की याद, एक्टर की मूंछें तो हूबहू दादा जैसी दिखीं
ये भी पढ़ें- एक हफ्ते की बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए राधिका आप्टे ने शेयर की फोटो, फैंस को किया सरप्राइज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.