धर्म-कर्म-ज्योतिष – Antim Sanskar: अंतिम संस्कार के समय शव के सिर पर तीन बार डंडा क्यों मारा जाता है? #INA

Antim Sanskar: अंतिम संस्कार के समय शव के सिर पर तीन बार डंडा मारने की परंपरा मुख्य रूप से हिंदू धर्म से जुड़ी है. इसे कपाल क्रिया कहा जाता है. यह प्रक्रिया मृत व्यक्ति के मस्तिष्क के कपाल जिसे खोपड़ी भी कहते हैं को भेदने के लिए की जाती है. इसके पीछे कई धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताएं भी हैं 

शव के सिर पर 3 बार डंडा क्यों मारते हैं? 

हिंदू शास्त्रों के अनुसार कपाल क्रिया मृत व्यक्ति की आत्मा को शरीर से पूरी तरह मुक्त करने के लिए की जाती है. ऐसा माना जाता है कि जब तक खोपड़ी भंग नहीं होती, आत्मा का मोह शरीर से बना रहता है. कपाल क्रिया के माध्यम से आत्मा को शरीर त्यागने में सहायता मिलती है और वह परलोक की यात्रा शुरू कर पाती है. हिंदू मान्यता ये भी है कि मनुष्य के सिर के ऊपरी भाग में ब्रह्मरंध्र नामक स्थान होता है. मृत्यु के बाद आत्मा इसी मार्ग से शरीर त्यागती है. कपाल क्रिया के दौरान सिर पर डंडा मारने से ब्रह्मरंध्र खुलता है और आत्मा शरीर से बाहर निकलती है. ऐसा भी  माना जाता है कि अगर कपाल क्रिया न की जाए तो आत्मा भटक सकती है. सिर पर तीन बार डंडा मारकर यह सुनिश्चित किया जाता है कि मृतक की आत्मा शरीर छोड़कर शांति को प्राप्त करे.

वैसे ये एक प्राचीन धार्मिक परंपरा है. इसका पालन शास्त्रों में वर्णित विधि-विधान के अनुसार किया जाता है. शवदाह संस्कार के दौरान कपाल क्रिया को आवश्यक माना गया है ताकि मृतक की आत्मा को गति और मोक्ष मिल सके. शव को चिता पर रखकर मुखाग्नि दी जाती है. चिता जलने के बीच में लकड़ी या बाँस के डंडे से शव के सिर पर तीन बार प्रहार किया जाता है. यह कार्य मृतक का पुत्र, नजदीकी परिजन या पुजारी द्वारा किया जाता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारा चैनल इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News