धर्म-कर्म-ज्योतिष – Mahakumbh 2025 Advisory: महाकुंभ से पहले जारी हुई सरकारी गाइडलाइन, इन नियमों को पढ़े बिना मेले में जाने की गलती न करें #INA
Mahakumbh 2025 Advisory: महाकुंभ का भव्य आयोजन इस बार प्रयागराज में होने जा रहा है. भारत के अलग-अलग राज्यों से प्रयादराज में लोग संगम में डुबकी लगाने आएंगे. ऐसे में हर राज्य की सरकार अपने स्थानीय निवासियों को महाकुंभ मेले में सुविधाएं दिलाने के प्रयास कर रही है. झारखंड सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले लोगों के लिए कुछ ज़रूरी नियम बनाए हैं. ये नियम केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन करना सभी तीर्थयात्रियों के लिए बहुत ज़रूरी है.
महाकुंभ 2025 की गाइडलाइन (Government Guidelines For Maha Kumbh)
- महाकुंभ मेला 2025 का ऐप डाउनलोड करें ताकि आपको मेले के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
- गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए. धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें.
- 60 साल से ऊपर के लोग या बीमार लोग डॉक्टर से जांच करवाकर ही यात्रा करें.
- आयुष्मान कार्ड साथ रखें ताकि आपातकाल में मुफ्त इलाज मिल सके.
- यात्रा से पहले ठहरने की जगह सुनिश्चित कर लें.
- मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर भगाने वाली दवा का इस्तेमाल करें. टेंट में हीटर या अलाव न जलाएं.
- किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें: महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112, आपदा हेल्पलाइन 1077.
महाकुंभ का मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक लगेगा. इन 40-45 दिनों में करोड़ो श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. ऐसे में अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये दिशा निर्देश पढ़ लें और यात्रा के दौरान इनका पालन करें. सरकार यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही नियम बनाती है. अगर आप सरकार का साथ देंगे और उनके बनाए नियमों का पालन करेंगे तो आपकी यात्रा और सुलभ और आरामदायक होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.