धर्म-कर्म-ज्योतिष – Year 2025 Festivals List: ये है साल 2025 के त्यौहारों की लिस्ट, लोहड़ी से दीवाली तक जानें कब है कौन सा फेस्टिवल #INA
Year 2025 Festivals List: साल 2025 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. हर साल न्यू ईयर के दिन लोग तरह-तरह के संकल्प लेते हैं. आने वाले साल में सभी व्रत और त्योहारों पर पहले से ही नजर रखते हैं. जनवरी के महीने में लोहड़ी से त्यौहारों की शुरुआत होती है और साल का अंतिम फेस्टिवल क्रिसमिस मनाया जाता है. साल 2025 में मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि, होली, दीवाली, हनुमान जयंती, जगन्नाथ रथयात्रा जैसे सभी बड़े त्योहार किस तिथि को पड़ने वाले हैं आइए जानते हैं.
जनवरी 2025 त्यौहार
1 बुधवार नव वर्ष
13 सोमवार लोहड़ी
14 मंगलवार पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
23 गुरुवार सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती
26 रविवार गणतन्त्र दिवस
फरवरी 2025 त्यौहार
2 रविवार बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
26 बुधवार महाशिवरात्रि
मार्च 2025 त्यौहार
13 गुरुवार होलिका दहन
14 शुक्रवार होली
30 रविवार चैत्र नवरात्रि, उगाडी, गुड़ी पड़वा
31 सोमवार चेटी चंड
अप्रैल 2025 त्यौहार
1 मंगलवार बैंक अवकाश
6 रविवार राम नवमी
7 सोमवार चैत्र नवरात्रि पारणा
12 शनिवार हनुमान जयंती
14 सोमवार बैसाखी, अम्बेडकर जयन्ती
30 बुधवार अक्षय तृतीया
जून 2025 त्यौहार
27 शुक्रवार जगन्नाथ रथ यात्रा
जुलाई 2025 त्यौहार
6 रविवार अषाढ़ी एकादशी
10 गुरुवार गुरु-पूर्णिमा
27 रविवार हरियाली तीज
29 मंगलवार नाग पंचमी
अगस्त 2025 त्यौहार
9 शनिवार रक्षा बंधन
12 मंगलवार कजरी तीज
15 शुक्रवार स्वतन्त्रता दिवस
16 शनिवार जन्माष्टमी
26 मंगलवार हरतालिका तीज
27 बुधवार गणेश चतुर्थी
सितंबर 2025 त्यौहार
5 शुक्रवार ओणम/थिरुवोणम
6 शनिवार अनंत चतुर्दशी
22 सोमवार शरद नवरात्रि
30 मंगलवार दुर्गा महा अष्टमी पूजा
अक्टूबर 2025 त्यौहार
1 बुधवार दुर्गा महा नवमी पूजा
2 गुरुवार गांधी जयन्ती, दशहरा, शरद नवरात्रि पारणा
10 शुक्रवार करवा चौथ
18 शनिवार धनतेरस
20 सोमवार नरक चतुर्दशी
21 मंगलवार दिवाली
22 बुधवार गोवर्धन पूजा
23 गुरुवार भाई दूज
28 मंगलवार छठ पूजा
नवंबर 2025 त्यौहार
14 शुक्रवार बाल दिवस
दिसंबर 2025 त्यौहार
25 गुरुवार मेरी क्रिसमस
तो इस साल आप लोहड़ी से लेकर होली, जगन्नाथ रथयात्रा, दिवाली, छठ पूजा से लेकर क्रिसमिस जैसे सभी बड़े त्योहार किस तिथइ पर मना सकते हैं ये आप आज ही नोट कर सकते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.