Best Garment Steamers से कुछ ही मिनट में करें कपड़ों की सिलवटें दूर, स्‍टाइलिश डिजाइन के साथ पाएं कई टैम्प्रेचर सेटिंग #INA

Best Garment Steamers: आज के समय में लोग अपने लाइफस्टाइल के हिसाब से परफेक्ट कपड़े पहनने पर जोर देते है. ऐसे में उनके पास अलग-अलग ओकेजन पर पहनने के लिए कई तरह के कपड़ें होते है. इन कपड़ों को लोग अपने घर की अलमारी में रख देते है, जिसको समय आने पर निकाल कर पहन सके. कई बार किसी ओकेजन पर पहने के लिए आप कोई कपड़ा निकालते है, और उसमें आपको कई तरह की सिलवटें देखने को मिलता है. अगर आपको भी सिलवटों की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है, तो अब इसका संपूर्ण समाधान हो गया है. यहां हम आपको कपड़ों को मिनटों में प्रेस करने वाले गारमेंट स्टीमर के बारे में बता है. 

इन गारमेंट स्टीमर की मदद से आप कपड़ों को आराम से प्रेस कर सकते है. आपके कपड़ों को प्रेस करने के साथ-साथ यह उसमें मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है. अभी इसको आप Amazon Top Deals में मिलने वाले डिस्काउंट के बाद कम कीमत में ऑर्डर कर सकते है. यहां हमने आपके लिए अमेजन पर मिलने वाले 5 सबसे बेस्ट गारमेंट स्टीमर को लिस्ट किया है. इनको आप अपनी जरूत और बजट के अनुसार अभी खरीद सकते है. आजकल लगों के बीच ये खूब डिमांड में है. 

यह भी पढ़ें: Best Pressure Cooker 5 Litre से कुकिंग हुई आसान, मिनटो में बनाए छोले, राजमा, और बिरयानी

Best Garment Steamers क्यों होते है खास? 

इनकी सबसे खास बात होती है कि ये आपके कपड़े को प्रेस करने के साथ-साथ बैक्टीरिया को भी खत्म करते हैं. इनमें आपको कई टैम्प्रेचर सेटिंग मिल जाती है, जिसे आप अपने कपड़े के फैब्रिक के अनुसार सेट कर सकते है. यह ऑटो शट ऑफ फीचर के साथ यह पूरी तरह से सेफ होते है. इनका कॉम्‍पैक्‍ट साइज और स्‍टाइलिश डिजाइन लोगों को खूब पसंद आता है. इनमें एक वॉटर टैंक लगा होता है, जिसकी मदद से यह आपके कपड़े पर प्रेस करने के दौरान पानी की फुहार छोड़ता है. इससे आप कपड़ों को कुछ ही मिनट में प्रेस कर सकते हैं. इन स्‍टीमर से आप कपड़ों को वर्टिकली और हॉरिजॉन्‍टली दोनों तरह से प्रेस कर सकते हैं. इन गारमेंट स्‍टीमर को हाई क्‍वालिटी मटेरियल से बनाया गया है. 

1. PHILIPS Handheld Garment Steamer

फिलिप्स कंपनी का यह हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल मॉडल में आ रहा है. इस Steamer For Clothes में आपको 1000 वॉट की क्विक हीट अप टेक्नोलॉजी मिल जाती है. जिससे आप इससे आराम से कपड़े की वर्टिकल स्टीमिंग कर सकते है. यह गारमेंट स्टीमर कपड़ें को प्रेस करने के साथ 99.9% बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है. 

PHILIPS Handheld Garment Steamer

यहां देखें

रेनो ब्लू कलर का गारमेंट स्टीमर छोटा है, और इसका टोटल वजन 20 ग्राम है. इसकी मदद से आप अपने कपड़े को भी सुरक्षित रख सकते हैं. यह आपके कपड़े को प्रेस करने और सिलवटों को हटाने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें आपको 100 मिलीलीटर का वाटर टैंक मिल रहा है. PHILIPS Handheld Garment Steamer Price: 3,499 Rs

2. Xiaomi Handheld Garment Steamer

श्याओमी कंपनी का हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर एक फोल्डेबल ट्रैवल स्टीम आयरन है. इसको आप वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से कपड़े को प्रेस कर सकते है. यह Best Steam Iron फोल्डेबल डिजाइन में आ रहा है. इसमें आपको 1300 वॉट की शक्तिशाली फास्ट हीट अप टेक्नोलॉजी मिल रही है.

Xiaomi Handheld Garment Steamer

यहां देखें

यह आपके कपड़े को प्रेस करने के साथ 99.9% बैक्टीरिया को भी खत्म करता है. सफ़ेद कलर का यह गारमेंट स्टीमर काफी हल्का और फोल्डेबल है, जिससे इसको आप आराम से अपने साथ कैरी कर सकते है. इसमें आपको कई स्टीमिंग विकल्प मिल जाते है. इसकी स्टीमिंग शुरू करने में 26 सेकंड से भी कम समय लगता है. इसका उपयोग आप सिलवटें हटाने और कपड़ों को तेजी से भाप देने के लिए कर सकते है. Xiaomi Handheld Garment Steamer Price: 2,099 Rs

3. AGARO Signify Handheld Garment Steamer

अगारो सिग्निफ़ाई हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर रिंकल रिमूवर, आयरन, तेज़ गर्मी और सिरेमिक स्टीम नोजल के साथ आ रहा है. इसकी मदद से आप कपड़े को जल्दी प्रेस कर सकते है. यह Steamer For Clothes आपके कपड़ों की सिकुड़न को पूरी तरह से सीधा कर देता है. इसकी मदद से आप हर तरह के कपड़े फिर चाहें वो डिजाइनर हो या जैकेट, प्रेस कर सकते हैं. 

AGARO Signify Handheld Garment Steamer

यहां देखें

इसमें सेरेमिक कोटेड स्टीम प्लेट दी गई है जो कपड़े पर एक जैसी हीट देती है. इसमें आपको 1500 वॉट की शक्तिशाली फास्ट हीट अप टेक्नोलॉजी मिल जाती है. यह गारमेंट स्टीमर मात्र 40 सेकंड में गर्म होकर कपडे आयरन करना शुरू कर देता है. इसमें आपको 260 ML की पानी टंकी मिल जाती है. इस स्टीम आयरन में आपको डिटेचेबल फैब्रिक ब्रश मिल रहा है. AGARO Signify Handheld Garment Steamer Price: 2,253 Rs

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Offers से कम कीमत में ऑर्डर करें Top Selling Front Load Washing Machines, कपड़ों से दाग करे मिनटों में दूर

4. INALSA Garment Steamer for Clothes

इनालसा कंपनी के इस गारमेंट स्टीमर से आप कपड़ों को स्टीम आयरन प्रेस कर सकते है. इससे आप अपने कपड़ों को टेबल पर रखकर या फिर हैंगर में टांगकर प्रेस कर सकते है. समें आपको 1500 वॉट की शक्तिशाली फास्ट हीट अप टेक्नोलॉजी मिल जाती है, जो कि इसको 28 सेकंड में हीट कर देती है.

INALSA Garment Steamer for Clothes

यहां देखें

यह गारमेंट स्टीमर हीटिंग ऑन/ऑफ इंडिकेटर लाइट के साथ आ रहा है. इसमें आपको 340 ml पानी की टंकी मिल जाती है. इसमें आपको रैपिड ईवन हीट टेक्नोलॉजी मिल रही है, जो हर बार अच्छे से कपड़ा प्रेस करती है. इसमें दिया गया डिटैचेबल फैब्रिक ब्रश और बड़ा नॉजल मोटे कपड़ों को प्रेस करने में मदद करता है. इसमें आपको ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर मिल रहा है. जिससे टैंक में पानी खत्म हो जाने पर यह हीटिंग एलीमेंट को स्विच ऑफ कर देता है. INALSA Garment Steamer for Clothes Price: 2,195 Rs

5. OWNAIR Handheld Garment Steamer

इस हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर की मदद से आप कपड़ें को टेबल पर रखकर या फिर हैंगर में टांगकर प्रेस कर सकते है. इस Best Steam Iron में आपको 1800 वाट का उच्च भाप वाली फास्ट हीट अप टेक्नोलॉजी मिल जाती है. जो इसको 15-सेकंड में हीट कर देती है. इसमें आपको 130 मिली का वाटर टैंक मिल रहा है. 

OWNAIR Handheld Garment Steamer

यहां देखें

कपड़ों के लिए यह पोर्टेबल स्टीम आयरन 3 स्टीम स्पीड सेटिंग के साथ आ रहा है. इसको आप सभी प्रकार के कपड़ों के लिए यूज कर सकते है. यह लक्जरी स्टीम प्रेस रोज के उपयोग के लिए एकदम सही है. स्टीमर की भाप कपड़ों पर बैक्टीरिया को कम करती है. इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन इसको आपके यात्रा के अनुकूल बनाता है. यह उच्च गुणवत्ता वाले ABS मटेरियल से बना है. OWNAIR Handheld Garment Steamer Price: 2,799 Rs

Best Garment Steamers में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News