अक्षयवट राय स्टेडियम में हुआ गणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस पैरेड..पुलिस जवानों के साथ एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने की परेड
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /हाजीपुर। 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर शुक्रवार को अक्षयवट राय स्टेडियम में परेड का फुल ड्रेस पैरेड हुआ
यहां परेड में जिला महिला सशस्त्र पुलिस बल का एक प्लाटून, जिला पुलिस पुरुष सशस्त्र बल का एक प्लाटून, होमगार्ड का एक प्लाटून, बिहार सैन्य पुलिस बल का एक प्लाटून फायर ब्रिगेड का एक प्लाटून, स्काउट एंड गाइड का एक दल एनसीसी का एक दल तथा एक स्कूली बैंड ने भाग लिया।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा ने परेड की तैयारियों का निरीक्षण किया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी भी ली गई।
गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मार्च पास्ट परेड का आकर्षण होगा ।
76 वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को अक्षयवट स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा, योजना विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री वैशाली जिला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का फेसबुक लाइव होगा। इसके जरिए आमजन घर बैठे भी समारोह को देख सकेंगे। आज फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ, एनडीसी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।