rewrite this title भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल बोलीं, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को किया जा रहा साइड, फिरहाद हकीम के बयान पर कसा तंज #INA

Table of Contents

कोलकाता, 16 दिसंबर (.)। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता, विधायक और राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने सोमवार को ममता बनर्जी पर हिंदुओं को साइड करने का आरोप लगाया।

अग्निमित्रा पॉल ने . से बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और मेयर फिरहाद हकीम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को साइड किया जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी हिंदुओं को साइड कर रही हैं। मंत्री फिरहाद हकीम संवैधानिक पद पर रहते हुए संविधान का अपमान कर रहे हैं। कम्युनल बयान देना कोई उनसे सीखे। कभी मिनी पाकिस्तान, कभी दावत-ए-इस्लामी, कभी पश्चिम बंगाल के लोग 50 प्रतिशत के ऊपर उर्दू भाषा बोलेंगे कहते हैं। उनका कहना है कि हम बहुत जल्द बहुसंख्यक हो रहे हैं। यहां मुसलमान जज बहुत कम हैं। उनका कहना है कि मुसलमान सिर्फ विचार पाएंगे नहीं, विचार देंगे। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि भारत का संविधान हर धर्म के लोगों को संरक्षण देता है।

पॉल ने कहा क‍ि हमें लगता है कि इन लोगों से इस तरह के कम्युनल बयान द‍िलवाए जा रहे हैं। यह टीएमसी का एजेंडा है। जो बांग्लादेश में हो रहा है, आज यहां होना शुरू हो गया है। यहां पर ममता बनर्जी हिंदुओं के वोट की चिंता नहीं करती हैं। उनको सिर्फ 33 प्रतिशत के लिए काम करना है। इसी 33 प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आज बीएसएफ को जमीन नहीं दी जाती है। बॉर्डर में फेंसिंग नहीं हो रही है। रोहिंग्या लोग घुस रहे हैं। उनको टीएमसी वाले आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाकर दे रहे हैं। वो लोग टीएमसी का वोट बैंक हो जा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा क‍ि आज विजय दिवस है, एक समय भारत ने ही पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराया था, जो बाद में जाकर बांग्लादेश हुआ और आज वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, शोषण हो रहा है। इसे आप कैसे देखती है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईश्वर चंद विद्यासागर ने कहा था क‍ि अगर आप किसी की भलाई करेंगे, तो वह आपकी क्षति ही करेगा, ये आज फिर से प्रमाणित हो गया है। 1971 के मुक्ति युद्ध में बड़ी संख्‍या में भारतीय सैन‍िक शहीद हुए थे। बांग्लादेश को हम लोगों ने आजादी दिलाई, ह आज वहीं बांग्लादेश भारत के झंडे पर पेशाब कर रहा है। हमारे प्रधानमंत्री को और देश को गाली दे रहा है। हम लोग जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे।

ईवीएम को लेकर उमर अब्दुल्ला के कांग्रेस पर निशाना साधने पर पॉल ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का सद्बुद्धि आई है। इसके लिए उनको बहुत-बहुत अभिनंदन। आज जब कश्मीर जीतते हैं, तो ईवीएम ठीक है, जब झारखंड जीतते हैं, तब ईवीएम ठीक है, लेकिन हम हरियाणा जीतते हैं, तो ईवीएम गलत है। महाराष्ट्र जीतते हैं, तो ईवीएम खराब है। ये तो छोटा बच्चा भी जनता है, कांग्रेस क्या राजनीति कर रही है। इसील‍िए उनका महत्व कम हो गया है।

–.

एफजेड/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह . न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ हमारा चैनल टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News