rewrite this title IRCTC: तत्‍काल ट‍िकट पर र‍िफंड पॅाल‍िसी…जान लें न‍ियम, नहीं तो होती रहेगी टेंशन #INA

भारतीय रेलवे में रोजाना ढाई करोड़ यात्री सफर करते हैं. कुछ का ट‍िकट कन्‍फर्म होता है तो कुछ का वेट‍िंग में होता है. ऐसे में यात्री तत्काल ट‍िकट का सहारा लेता है. यद‍ि ट‍िकट कन्‍फर्म है तो और यद‍ि आप ट‍िकट कैंस‍िल करते हो तो क्‍या आपको र‍िफंड म‍िलता है…और यद‍ि क‍िसी तत्‍काल ट‍िकट पर र‍िफंड आता है तो क‍ितने घंटों बाद आता है, आज हम इसी पर बात करते हैं.

तो इस मामले में रेलवे के न‍ियम बड़े स्‍पष्‍ट हैं. अगर आपकी जर्नी का प्‍लान बदलता है और आप तत्‍काल ट‍िकट कैंस‍िल करते हैं तो उसपर कोई भी र‍िफंड आपको वापस नहीं म‍िलता है. ट‍िकट का पूरा पैसा रेलवे अपने पास रख लेती है. जब‍क‍ि नॉर्मल ट‍िकट में ऐसा नहीं होता है और कन्‍फर्म ट‍िकट पर भी कुछ पैसा वापस आता भी है.

ये भी पढ़ें:IPL : ये 3 भारतीय दिग्गज आईपीएल में बतौर कोच रहे हैं सुपर फ्लॉप, 2 ने बल्ले से मचाया है तहलका

इतना पैसा आता है वापस 

वहीं, अगर आपकी तत्‍काल ट‍िकट वेट‍िंग में थी और आप ट‍िकट कैंस‍िल कराना चाहते हैं तो आपको पूरे पैसे वापस नहीं म‍िलते बल्‍क‍ि रेलवे तत्‍काल ट‍िकट पर बुक‍िंग चार्ज और प्‍लेटफार्म फीस भी काटता है. उसके बाद जो बचता है, वह र‍िफंड होता है. इस तरह जो र‍िफंड आता है उसमें रेलवे काफी पैसा काट लेता है लेक‍िन जब आरक्ष‍ित सीट चाह‍िए तो फ‍िर तत्‍काल ट‍िकट ही एकमात्र सहारा होता है अपनी जर्नी को सही से पूरी करने के ल‍िए.

 ये भी पढ़ें:क्या कल लोकसभा में पेश हो सकता है ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल’? BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

इतने समय बाद पैसा आता है वापस 

अब आते हैं काम के सवाल पर क‍ि अगर आपने तत्‍काल ट‍िकट कैंस‍िल की तो क‍ितने द‍िनों बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा. तो इसका जवाब है क‍ि ट‍िकट कैंस‍िल होने के बाद करीब दो से तीन द‍िन बाद आपके खाते में पैसे आते हैं. तो यद‍ि आप तत्‍काल ट‍िकट बुक कर लेते हैं और कैंस‍िल कर देते हैं तो फ‍िर आप दो-तीन द‍िनों तक आराम से बैठ‍िए, पैसे अपने आप आपके खाते में आ जाएंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News