rewrite this title IPL 2025 में विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जोस बटलर #INA
![rewrite this title IPL 2025 में विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जोस बटलर #INA rewrite this title IPL 2025 में विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जोस बटलर #INA](http://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1200x675/newsnation/media/media_files/2024/12/16/mlucK7XTDUA02LIcZo1I.jpg)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन हो चुका है. मेगा ऑक्शन के बाद कई खिलाड़ियों की टीम बदल गई है. लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे जोस बटलर अगले सीजन 2022 में विजेता रही गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे. गुजरात ने बटलर को ऑक्शन में 15.75 करोड़ में खरीदा था. अगले सीजन बटलर IPL के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
बटलर कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने अपने करियर में 8 शतक लगाए हैं. उनका ये रिकॉर्ड जोस बटलर आईपीएल 2025 में तोड़ सकते हैं. बटलर आईपीएल में 7 शतक लगा चुके हैं. पिछले सीजन भी उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे. वे ओपनिंग करते हैं और लीग में उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है. ऐसे में अगर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली का बल्ला अगले सीजन शांत रहा तो फिर उनके सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड टूट सकता है.
विराट का करियर
2008 से ही आरसीबी के लिए खेल रहे विराट ने पिछले 17 सीजन में 252 मैचों में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए कुल 8,004 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 113 है. विराट ने 272 छक्के और 705 चौके लगाए हैं.
जोस बटलर का रिकार्ड
जोस बटलर का IPL करियर असाधारण रहा है और कम समय में लीग में उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है. बटलर ने 2016 से 2024 के बीच 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3582 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 और स्ट्राइक रेट 147 से उपर रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 161 छक्के और 355 चौके निकले हैं.
ये भी पढ़ें- IPL को दुनिया की टॉप T20 लीग बनाने में इन 5 विस्फोटक विदेशी बल्लेबाजों का है बहुत बड़ा योगदान
ये भी पढ़ें- IPL : ये 3 भारतीय दिग्गज आईपीएल में बतौर कोच रहे हैं सुपर फ्लॉप, 2 ने बल्ले से मचाया है तहलका
ये भी पढ़ें- Anil Kumble: अनिल कुंबले के साथ हो रहा फर्जीवाड़ा, सोशल मीडिया पर इस तरह किया जा रहा बदनाम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.