rewrite this title निर्भया की मां ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा, 12 साल में कुछ भी नहीं बदला #INA

Table of Contents

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (.)। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर निर्भया की मां ने सोमवार को . से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 12 साल में कुछ भी नहीं बदला है। सरकार बदल गई, पर हालात नहीं बदले हैं। आज भी देश में महिला असुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि चाहे दिल्ली हो या कहीं और, महिलाओं के साथ कुछ भी नहीं बदला। आज भी क्राइम वैसे ही हो रहे हैं। हम साल दर साल क्राइम का डेटा तो जुटा लेते हैं, लेकिन हम ये क्यों नहीं जुटाते कि इस साल में कितनों की सजा मिली, कितनों को इंसाफ मिला। अगर हम महिलाओं की सुरक्षा और इंसाफ की बात करें तो हम कहीं ना कहीं 2012 में ही खड़े हैं। हालात और बेकार हो गए हैं। अब तो यह भी समझ नहीं आता कि किसी को इंसाफ मिलेगा या नहीं।

उन्होंने कहा कि क्राइम हो जाता है, बच्चियां मर जाती हैं। हमारी पुलिस यह नहीं तय कर पाती कि आखिर क्राइम किसने किया है। अभी हाल ही में कोलकाता में एक महिला जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं, पर फिर भी एक डॉक्टर बेटी को बचा नहीं पाईं। दोनों अपराधी छूट गए। उनके मां-बाप डरे हुए हैं। आज उनको यहां आना था, पर नहीं आ पाए। चाहे वह केंद्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, जब तक सख्त कानून नहीं लागू नहीं होगा, तब तक कुछ नहीं बदलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार से मेरा अनुरोध है कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए काम करें। बिल लाकर सख्त कानून बनाएं, ताकि क्राइम न हो।

वहीं निर्भया के पिता ने . से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि नारी सुरक्षा अभियान सिर्फ नाम का ही रह गया। सरकारें तो जरूर बदल गईं, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं बदला। तब कांग्रेस की सरकार थी। एक महीने में एक लाख 74 हजार केस सामने आए हैं, तो एक साल में यह डेटा कहां तक जाएगा।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी बहुत कहते थे कि सीसीटीवी लगा देंगे, सुरक्षा देंगे। उन्होंने कैमरे नहीं लगवाए। जिसके साथ अन्याय हुआ है, वे आज भी न्याय के लिए रो रहे हैं। कमी किसकी रही है, किसकी नहीं रही हैं, ये समझने की बात है।

संसद में और मुद्दों की तरह महिला की सुरक्षा को लेकर बहस होनी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनना चाहिए। पक्ष और विपक्ष मिलकर महिलाओं के मुद्दों को समझें और फिर कानून बनाएं। संसद में आज अपराधी बैठे हैं। वो जेल में होते हैं, उन्हें टिकट मिल जाता है और जीत जाते हैं। अपराधियों को संसद में नहीं भेजना चाहिए। महिला की सुरक्षा सबसे जरूरी है।

वहीं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा का कहना है कि 12 सालों में महिलाओं के लिए कुछ नहीं बदला है। आज भी महिलाओं के साथ देश के अलग-अलग इलाकों में घटनाएं होती रहती हैं।

बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली के इतिहास में एक काली तारीख के रूप में दर्ज है। यहां चलती बस में 23 साल की एक छात्रा के साथ बर्बर सामूहिक बलात्कार किया गया था। निर्भया (बदला हुआ नाम) और उसके दोस्त को एक-एक कर के रोड पर फेंक दिया गया था। निर्भया के साथ इस दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में निर्भया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

–.

एफजेड/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह . न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ हमारा चैनल टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News