rewrite this title PM Modi Rajasthan Visit: आज जयपुर में PM मोदी की जनसभा, एक लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा #INA
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. दरअसल, राज्य की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी विकास परियोजनाओं का तोहफा भी देंगे. इन परियोजनाों में ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (ERCP) समेत कई विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है.
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ
बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस उपलक्ष्य में राज्य में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली जनसभा भी शामिल है. पीएम मोदी की ये जनसभा जयपुर के दादिया इलाके में होगी. पीएम की जनसभा के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सभा स्थल का जायजा लिया. पीएम की इस सभा के लिए पूरे प्रदेश के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है. सरकार ने दावा किया है कि पीएम मोदी की इस जनसभा में तीन लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: सिर्फ 35 पैसे का निवेश बन जाएगा संजीवनी, सरकार करेगी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद! जानें डिटेल्स
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुबह 10:20 बजे से शुरू होगा. वह दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे और 11:25 बजे जयपुर पहुंचेंगे. सुबह 11:50 बजे वह हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक पीएम मोदी ‘हर घर खुशहाली’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी करीब 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:05 बजे पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB और KKR के कप्तान हुए तय, जानें कौन संभालेगा किसकी कमान
इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में राजस्थान की जनता को 1 लाख करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इन परियोजनाओं में सबसे प्रमुख ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) है. जिसका उद्देश्य राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों को पानी उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें: US Shooting: विस्कॉन्सिन के स्कूल में बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, पांच लोगों की मौत, 6 घायल
इस परियोजना से पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग पूरी होगी. पीएम मोदी इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी राज्य को चार नई रेल परियोजनाओं का तोहफा भी देंगे. जिनमें तीन परियोजनाओं का शिलान्यास और एक परियोजना की वर्चुअली लॉन्चिंग की जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.