Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाओ, पूर्व भारतीय कप्तान का चौंकाने वाला बयान #INA

Rohit Sharma Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. ये पहला मौका है जब भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लिन स्विप झेलनी पड़ी है. 2012 के बाद भारत पहली बार टेस्ट सीरीज हारी है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज हारी है. सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक और शर्मनाक रहा. हार के बाद सबसे ज्यादा आलोचना कप्तान रोहित शर्मा की हो रही है.

बेहद साधारण रहे रोहित 

कीवी टीम के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में न ही रोहित शर्मा कप्तान के रुप में अपना प्रभाव छोड़ पाए और न हीं बल्लेबाज के रुप में. 3 मैचों की 6 पारियों रोहित सिर्फ 91 रन बना सके. नतीजा भारत सीरीज 3-0 से हारा. अपनी सफलता को रोहित ने सार्वजनिक रुप से स्वीकार भी किया था. अब रोहित का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज है. इससे पहले उन्हें लेकर एक बड़ा बयान आया है.

कप्तानी से हटाने की मांग 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी अहम है. अगर रोहित पहले टेस्ट से बाहर रहने का फैसला लेते हैं तो फिर बीसीसीआई को पूरे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए नए कप्तान की घोषणा करनी चाहिए. रोहित जब चाहें बतौर खिलाड़ी टीम में लौट सकते हैं. गावस्कर ने इस बयान से अप्रत्यक्ष रुप से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग कर दी है.

छुट्टी पर जाने वाले हैं रोहित

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को पहले ही सूचना दे दी है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले या दूसरे टेस्ट से वे बाहर रह सकते हैं. उन्होंने इसकी निजी वजह बताई है. 

 

ये भी पढ़ें-   Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में चाहिए जीत तो बीसीसीआई को इन 3 ऑलराउंडर्स को टीम में देनी होगी जगह

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया का माइंडगेम शुरू, खतरनाक गेंदबाज की बातें भारतीय फैंस को नहीं आएगी पसंद

ये भी पढे़ं-   IND vs NZ: रोहित-गंभीर की भयंकर गलती, तीनों टेस्ट से इस मैच विनर को रखा बाहर, प्लेइंग XI में देते मौका तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलती 3-0 से जीत


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News