Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं? खुद दिया हिंट #INA
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस वक्त खामोश है. एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद रोहित गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और विकेट गंवा बैठे. लेकिन, इस बीच रोहित ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. तो आइए आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
Rohit Sharma ने दिया हिंट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस वक्त कुछ खास नहीं रह रहा है. साथ ही उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में है. अब उनके संन्यास की खबरें काफी तूल पकड़ रही हैं. असल में, टेस्ट से रिटायरमेंट की खबरें इसलिए आ रही हैं, क्योंकि गाबा टेस्ट में आउट होने के बाद रोहित शर्मा जब पवेलियन लौट रहे थे, तब उन्होंने अपने ग्लव्स को उतारकर डगआउट के पीछे छोड़ दिया. इसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट की खबरें आने लगीं.
Rohit Sharma left his gloves in front of the dugout.
He’s very disappointed 😔It’s Signs of retirement?#RohitSharma #INDvAUS #ViratKohli #KLRahul #jadeja #GabbaTest pic.twitter.com/DiwFrvCmvx
— RAJASTHANI MAN (@rajasthaniman1) December 17, 2024
सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रोहित का इस तरह से ग्लव्स को छोड़ना उनके रिटायरमेंट की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि, हिटमैन की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Rohit Sharma left his gloves in front of the dugout. Signs of retirement? pic.twitter.com/7aeC9qbvhT
— Div🦁 (@div_yumm) December 17, 2024
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं हिटमैन
कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहला टेस्ट मैच मिस करने के बाद वह लौटे, लेकिन उनका बल्ला रन नहीं बना पा रहा है. पिछली 13 पारियों में उन्होंने 11.69 के खराब औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक फिफ्टी शामिल है. रोहित इस दौरान 8 बारि सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हुए.
T20I क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
Rohit Sharma ने इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने के साथ ही सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हिटमैन अब यदि टेस्ट को अलविदा कहते हैं, तो उनके पास सिर्फ वनडे फॉर्मेट और आईपीएल ही रह जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल को नहीं पूरा करने दिया शतक, कैच का VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
पत्रकार बनने के लिए ज्वाइन फॉर्म भर कर जुड़ें हमारे साथ बिलकुल फ्री में ,
Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,